WCL के निदेशक तकनीकी (संचालन) जे पी द्विवेदी WCL के अगले CMD होंगे।।

वर्तमान में WCL के निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री जे पी द्विवेदी WCL के अगले CMD होंगे। आज संपन्न लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) के साक्षात्कार में श्री जे पी द्विवेदी के नाम की अनुशंसा की गयी है।

खनन क्षेत्र में लम्बा अनुभव रखने और NCL, SECL तथा ECL में विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्व निभा चुके श्री द्विवेदी की WCL के निदेशक तकनीकी (संचालन) के रूप में कार्य-कुशलता और निर्देशन का लाभ वर्तमान में कम्पनी को मिल रहा है।
वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड उनके नेत्रत्व में निश्चय ही,नयी बुलन्दियों को छुएगी ।

टीम WCL की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here