
RBI को मिला नया गवर्नर ।।
रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा को RBI का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है. मल्होत्रा अब मौजूदा RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. आज शक्तिकांत दास का कार्यकाल पूरा हो रहा है.
1990 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी मल्होत्रा की नियुक्ति 3 साल के लिए हुई है. 1935 में स्थापना के बाद भारतीय रिजर्व बैंक की कमान अब तक कुल 25 गवर्नर संभाल चुके हैं.
