PMU द्वारा स्थल भ्रमण के क्रम में योजनाओं के संबंध में समर्पित जांच प्रतिवेदन की समीक्षा।।


आज दिनांक 11.04.2023 को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष मे उप विकास आयुक्त गोड्डा संजय सिन्हा की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
उक्त बैठक में PMU द्वारा स्थल भ्रमण के क्रम में योजनाओं के संबंध में समर्पित जांच प्रतिवेदन की समीक्षा,DPR की समीक्षा , वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत नई एवं पुरानी योजनाओं की समीक्षा, आंगनबाड़ी भवन निर्माण योजनाओं की अद्यतन स्थिति एवं लंबित जांच प्रतिवदेन की समीक्षा की गई।
उक्त बैठक में आयुक्त के द्वारा डीएमएफटी की राशि से जिले में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता से कार्य की प्रगति के बारे जानकारी ली गई एवं निदेशित किया कि प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तायुक्त कार्य कराना सुनिश्चित करें। महोदय के द्वारा डीएमएफटी फंड की राशि से किए जा रहे कार्य जैसे पीसीसी पथ निर्माण, आंगनबाड़ी निर्माण, पुल-पुलिया निर्माण, स्वास्थ्य उप केंद्र निर्माण, तालाब एवं जलाशय जीर्णोद्धार इत्यादि कार्य की समीक्षा के उपरांत आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए।
मौके पर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार ,पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर गुप्ता ,सहित संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here