JGGLCCE-2023 में 5840 सीट आवंटित 1500 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।।


आज दिनांक 28.01.2024 को गोड्डा जिले के अंतर्गत झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (JGGLCCE-2023) का जिले में बनाए गए विभिन्न केन्द्रों पर तीन पालियों में आयोजित की गई । परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई गई ।

ज्ञात हो की गोड्डा सदर अनुमंडल अंतर्गत +2 उच्च विद्यालय, गोड्डा (नया भवन) / ई०सी०एल० सेफाली प्रा०आई०टी०आई, सिकटिया गोड्डा/महिला महाविद्यालय, गोड्डा /सी०एम०स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गोड्डा (बालिका उच्च विद्यालय, गोडा) / खीस्त राजा स्कूल, गोड्डा / बेथेल मिशन स्कूल गोड्डा/पी०एम० श्री केन्द्रीय विद्यालय, गोड्डा /भारत भारती पब्लिक स्कूल गोड्डा /

सूरज मंडल इंटर कॉलेज पोडैयाहाट, गोड्डा/माउण्ट ए०सी०सी० स्कूल पोडैयाहाट, गोड्डा / संत फ्रांसिस हाई स्कूल पोडैयाहाट, गोड्डा/हॉली फैमिली गर्ल्स स्कूल पोडैयाहाट, गोड्डा/ मिडिल स्कूल (बालक) पोडैयाहाट, गोड्डा/+2 हाई स्कूल पोडैयाहाट, गोड्डा के परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक-28.01.2024 को (प्रथम पाली 08.30 बजे पूर्वाहन से 10.30 बजे पूर्वाह्न तक द्वितीय पाली 11.30 बजे पूर्वाह्न से 01.30 बजे अपराहन तक एवं तृतीय पाली 03:00 बजे अपराह्न से 05:00 बजे अपराह्न) तक आयोजित की गई।

आज उपायुक्त,गोड्डा एवं पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा के द्वारा संयुक्त रूप से माउण्ट ए०सी०सी० स्कूल पोडैयाहाट, गोड्डा एवं संत फ्रांसिस हाई स्कूल पोडैयाहाट, गोड्डा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा विधि व्यवस्था एवं कराचार मुक्त परीक्षा के सफल आयोजन की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए ताकि किसी भी प्रकार की परीक्षा में गड़बड़ियों की संभावना ना रहे।
उक्त परीक्षा के संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी गोड्डा सह नोडल पदाधिकारी,(झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023) गोड्डा के द्वारा जानकारी दी गई की इस परीक्षा में विभिन्न केंद्रों में 5840 परीक्षार्थियों के लिए सीट आवंटित किए गए थे,
जिसमें लगभग 1500 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण तरीके से कराया गया।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here