ECL जैसी महत्वपूर्ण परियोजना हेतु भूमि अधिग्रहण को सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।।


ECL परियोजना के लिए राजमहल खनन क्षेत्र में पड़ने वाले गांवों में पूर्व में अधिगृहित की गई भूमि पर ECL द्वारा कार्य किये जाने के दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोध एवं विधि-व्यवस्था की समस्या की सूचना प्राप्त हुई है। इसी के क्रम में ECL के अनुरोध पर अनुमंडल पदाधिकारी, महागामा द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं पुलिस बलों की मौजूदगी में ECL के द्वारा पूर्व में अधिगृहित की गई भूमि पर कराये जा रहे कार्य के दौरान विधि-व्यवस्था का संधारण करते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया । अनुमंडल पदाधिकारी, महागामा द्वारा स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की गई और उन्हें बताया गया कि अधिगृहित भूमि के एवज में ग्रामीणों को सीबीए (अधिग्रहण एवं विकास) कानून के तहत् उचित मुआवजा / नौकरी इत्यादि सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

इसी क्रम में कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं न्यूज पोर्टल के माध्यम से भ्रामक खबरों के प्रसारण की सूचना प्राप्त हुई है, जिसके अनुसार ग्रामीणों को उनकी भूमि से जबरन हटाया जा रहा है एवं गांव को खाली कराया जा रहा है।

इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला प्रशासन सभी संबंधित ग्रामवासियों व जिलेवासियों को सूचित करती है कि उक्त कार्रवाई के क्रम में किसी भी ग्रामवासी को उनके जमीन से हटाने या गांव खाली कराए जाने संबंधी किसी भी प्रकार के अफवाह या भ्रामक खबर पर ध्यान नहीं दें और ECL जैसी महत्वपूर्ण परियोजना हेतु भूमि अधिग्रहण को सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।
इस संबंध में किसी भी तरह के भ्रामक एवं शांति व्यवस्था भंग करने की संभावना वाले खबर को प्रसारित करने वाले समाचार माध्यामों पर जिला प्रशासन द्वारा विधिसंगत कार्रवाई की जा रही है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here