budget 2025 : जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा ?

budget 2025 : मोबाइल, LED टीवी, कपड़ा और ईवी होंगी सस्‍ती, जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा?

बजट 2025 का इंतजार अब खत्म हो गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे बजट पेश किया। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक कारें सस्ती होंगी, LCD, LED TV सस्ते होंगे, मोबाइल फोन भी सस्ते हों। संसद में बजट पेश हो चुका है। बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स का ऐलान कर चुकी हैं। संसद में अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल पेश होगा।

इन चीजों के दाम घट सकते हैं (सस्ते होने की संभावना)

इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स – स्मार्टफोन, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी जैसे प्रोडक्ट पर आयात शुल्क कम होने की संभावना है, जिससे ये सस्ते हो सकते हैं।

इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) – स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार सब्सिडी या टैक्स में छूट दे सकती है, जिससे ईवी गाड़ियां सस्ती हो सकती हैं।

जीवन रक्षक दवाएं – खासतौर पर कैंसर और दुर्लभ बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं पर टैक्स छूट मिल सकती है।

टेक्सटाइल और गारमेंट्स – सरकार उत्पादन लागत कम करने के लिए टैक्स घटा सकती है, जिससे कपड़े और गारमेंट्स सस्ते हो सकते हैं।

घरेलू उपकरण (AC, फ्रिज, वॉशिंग मशीन) – अगर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर टैक्स में कटौती होती है, तो होम अप्लायंसेस सस्ते हो सकते हैं।

सोलर पैनल और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पाद – सरकार ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए टैक्स छूट दे सकती है, जिससे सोलर पैनल और अन्य रिन्यूएबल प्रोडक्ट्स की कीमतें कम हो सकती हैं।

इन चीजों के दाम बढ़ सकते हैं (महंगे होने की संभावना)

लग्जरी सामान और हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक्स – महंगे मोबाइल, स्मार्टवॉच और हाई-क्लास इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर जीएसटी बढ़ सकता है।

आयातित कारें और ऑटोमोबाइल – विदेश से आने वाली लग्जरी कारों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ सकती है, जिससे ये महंगी हो सकती हैं।

तंबाकू और सिगरेट – सरकार स्वास्थ्य सुरक्षा के तहत टैक्स बढ़ा सकती है, जिससे सिगरेट और तंबाकू महंगे हो सकते हैं।

शराब – सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने पर विचार कर रही है, जिससे शराब की कीमतें बढ़ सकती हैं।

सोना-चांदी – अगर सरकार आयात शुल्क बढ़ाती है, तो सोना और चांदी की कीमतें बढ़ सकती हैं।

हवाई यात्रा – विमानन ईंधन पर टैक्स बढ़ने से फ्लाइट टिकट महंगे हो सकते हैं।

मोबाइल रिचार्ज और इंटरनेट प्लान – दूरसंचार क्षेत्र में लागत बढ़ने से मोबाइल रिचार्ज और इंटरनेट सेवाएं महंगी हो सकती हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब केसीसी की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी जाएगी।जबकि इससे पहले किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट सिर्फ 3 लाख रुपये थी। 12 लाख तक की कमाई पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा। वित्त मंत्री ने कहा न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा. इन डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म को बाद में बताएंगे।कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी, पिछले 4 साल का IT रिटर्न एकसाथ फाइल कर सकेंगे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here