BSNL टावर से बैट्री चोरी मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
जामा(दुमका) पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार के निर्देश पर जामा थाना की पुलिस ने जामा थाना काण्ड सं 73/24 दिनांक 01/09/24 धारा- 303(2)BNS के अप्राथमिकी अभियुक्त शरीफ अंसारी पिता अब्दुल मियां साकिन परसनी थाना खागा, जिला देवघर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है|
मामले में जामा थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि शरीफ अंसारी जामा थाना क्षेत्र में BSNL टावर से बैट्री चोरी मामले में अभियुक्त था और फरार चल रहा था।
सोमवार को उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेज दिया गया है।
">