AISMJWA की टीम पहुँची प्रीतम भाटिया के आवास।।


जमशेदपुरःआज दोपहर 1.00 बजे AISMJWA की राँची ग्रामीण जिला कमेटी ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया के कदमा आवास पहुँची.जहाँ सरायकेला जिले से वरिष्ठ पत्रकार और ऐसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार अरूण मांझी ने पुनः प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया के स्वास्थ्यलाभ की कामना करते हुए संगठन की ओर से आर्थिक सहयोग करने की मांग रखी जिसे श्री भाटिया ने यह कहकर खारिज कर दिया कि संगठन को धारदार बनाने के लिए आप लोगों का आर्थिक सहयोग करना जरूरी है न कि मेरे ईलाज के लिए.
मौके पर राँची ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रविंद पांडेय ने कहा कि राज्य में पत्रकार साथियों के आंदोलन को जारी रखने के लिए श्री भाटिया का स्वास्थ्यलाभ जरूरी है इसलिए हम सबका निर्णय है कि बेहतर स्वास्थ्यलाभ और ईलाज के लिए सरकार से मांग की जाएगी.इस पर भी श्री भाटिया ने कहा कि मुझे किसी सरकारी सहयोग की आवश्यकता ही नहीं है.
बताते चलें कि प्रीतम भाटिया को विभिन्न समाजसेवी,सामाजिक संगठनों,रिश्तेदारों और दोस्तों से आर्थिक सहयोग हेतु लगातार फोन आ रहे हैं लेकिन वे किसी से मदद लेकर ईलाज करवाना नहीं चाहते.इस विषय को लेकर संगठन के जिला से लेकर प्रदेश के पदाधिकारी काफी चिंतित हैं कि श्री भाटिया का जल्द से जल्द आॅपरेशन होना ज़रूरी है इसके बावजूद वे न कोई आर्थिक मदद,न सरकारी मदद और न सरकार की बीमा योजना का लाभ लेना चाहते हैं.
वहीं ऐसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपावली मनोहर ने भी कुछ दिनों पहले अपने विचार रखते हुए निजी सहयोग से प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया को 50 हजार रुपये एकाऊंट में भेजने की बात कही थी जिसे श्री भाटिया ने मना कर दिया है.
आज श्री भाटिया के आवास पहुँचने वालों में ऐसोसिएशन की राँची ग्रामीण जिला कमेटी से पत्रकार रामाकांत विश्वकर्मा,गौतम लोहरा और संतोष मेहता भी उपस्थित थे.श्री भाटिया के आवास में प्रतिदिन सुबह-शाम विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं पत्रकार साथियों का आना-जाना लगा हुआ है लेकिन वे रोजाना इस ग्रुप में सभी विषयों को शेयर नहीं करना चाहते हैं.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here