
जमशेदपुरःआॅल इंडिया स्माॅल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के पूर्व सरायकेला-खरसंवा जिला अध्यक्ष सुदेश कुमार,पूर्व राँची जिला अध्यक्ष दिनेश हजाम और पत्रकार विनोद बनर्जी प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया के जमशेदपुर आवास पहुँचें.पिछले दिनों यह खबर थी कि श्री भाटिया बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद जाने वाले हैं इसी विषय पर चर्चा करने के लिए पत्रकार साथियों की टीम श्री भाटिया के कदमा उलियान स्थित आवास पहुचीं थी.
आज दोपहर AISMJWA की टीम को समझाते हुए श्री भाटिया ने कहा कि आप सभी मेरी चिंता छोड़ संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दें.श्री भाटिया ने कहा कि राज्य में पत्रकार साथियों की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए संगठन की सक्रिय भूमिका रही है और आगे भी रहेगी.
