जीविका के माध्यम से बांका जिला के युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के सुनहरे अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सोमवार 07 मार्च को बाँका सदर स्थित समुखिया मैदान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत एक दिवसीय रोजगार सह स्वरोजगार मेले का आयोजन किया गया।
- होप केयर सर्विसेज इंडिया
- सेफ एजुकेट लर्निंग
- स्वतिर्था चेरिटेबल
- करियर ट्री (भारत FIH)
- आरसेटी
- एल आई सी
- शिवशक्ति बायो टेक्नो
- अमित ऑटोमोबाइल्स
- जी एस टेक्नो
- डी आर सी सी
मेले में बांका के निकटतम प्रखंड के युवाओं ने पंजीकरण करावाया, इस मेले में 938 युवाओ ने पंजीकरन करवाया। इन्हें चयन के लिए कुछ समय उपरांत ज्वाइनिंग संबंधित प्रकिया को करके ज्वाइनिन लेटर दिया जाएगा ।।
रोजगार मेले में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, बाँका सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी,एस० एच् ओ बाँका,एस o आई o बाँका प्रबंधक रोजगार, प्रबंधक सूक्ष्म वित्त, प्रबंधक खरीदारी, SJY नोडल, प्रशिक्षण अधिकारी,प्रबंधक गैर कृषि , प्रबंधक सामुदायिक वित्त, बांका सदर प्रखंड परियोजना प्रबंधक, एवम संकुल संघ के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को जीविका बाँका सदर प्रखंड कार्यालय के सभी स्टाफ एवं कैडर ने सुचारू रूप से संचालन किया। कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जीविका द्वारा रोजगार एवम स्वरोजगार की राह में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। जीविका जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया की जीविका के प्रयासों से जिला के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित कर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह रोजगार मेला बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान है, इसका सही उपयोग कर ग्रामीण परिवेश के युवा भी आगे बढ़ सकते हैं। बिहार तथा भारत के शहरी युवाओं के साथ कदम से कदम मिला कर चल सकते हैं और राज्य तथा देश के विकास में भागीदार बन सकते हैं। रोजगार प्रबंधक द्वारा मेले में रोजगार एवम स्वरोजगार हेतु विभिन्न कंपनियों और प्रशिक्षण संस्थान को न्योता देकर मेला में भाग लेने के लिए बुलाया गया । इस मेले में निम्न कंपनियों ने भाग लिया :