9 अप्रैल, रविवार का दैनिक राशिफल।।


9 अप्रैल, रविवार को सिद्धि योग बनने से मेष राशि वालों के बिजनेस के लिए दिन अच्छा है। वृष राशि के लोग बिजनेस में कुछ नया हो सकता है। वृश्चिक राशि के लोगों को उधार दिया पैसा वापस मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में भी अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा। मकर राशि वालों की नौकरी और बिजनेस के लिए दिन अच्छा है।

आज विशाखा नक्षत्र में चंद्रमा होने से उत्पात नाम का अशुभ योग भी बन रहा है। इस कारण मिथुन राशि के सरकारी नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा नहीं है। कर्क राशि वालों के कारोबार में रुकावटें आ सकती हैं। कुंभ राशि के नौकरीपेशा लोग ज्यादा काम से परेशान हो सकते हैं। आइए जानते है बाकी राशियों का हाल….
मेष राशि
मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन बढ़िया रहने वाला है. जो जातक नौकरी कर रहे हैं, उन्हें सुखद समाचार की प्राप्ति होगी. उच्च अधिकारियों का भी सहयोग मिलेगा.बिजनेस के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज कोई बड़ी डील मिलेगी, जिससें तरक्की सुनिश्चित है। नौकरीपेशा लोगों का आज इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन भी होगा। आपसी प्यार आपके दाम्पत्य रिश्तों को और भी बेहतर बनायेगा। पारिवारिक जीवन आज हर तरह से अच्छा रहेगा। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते रहें, सब अच्छा होगा।
वृष राशि
आज आपके हर काम का हल चुटकियों में निकल जायेगा। ऑफिस में आपके काम की तारीफ होगी। कल धन का आगमन हो सकता है. कल आपकी वाणी लाभ प्रदान करेगी. परिवार का सहयोग मिलेगा. कल आपका रुका हुआ कार्य पूरा होगा. आप लेखन कार्यों में रुचि लेंगे। घर के सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी होगी। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा करेंगे। इससे आपके रिश्ते में मजबूती बरकरार रहेगी। आज किसी काम के लिए की गई मेहनत से आपके माता-पिता खुश होंगे।

मिथुन राशि
आज आप अपने लक्ष्य के बारे में सोच-विचार करेंगे। बिना सोचे-समझे किसी पर भरोसा करने से आपको बचना चाहिए। धन आगमन के संकेत हैं. कल आपका कोई पुराना मित्र आपसे मिलने आपके घर आएगा, जिससे मिलकर आपको पुरानी यादें ताजा होंगी. आप मित्र के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे. नौकरी कर रहे जातकों को अपनी नौकरी में दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करना होगा. परिश्रम अधिक रहेगा, लेकिन आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे.उन्हें पढ़ाई-लिखाई में मेहनत करने की जरूरत है। आपको पहले किसी काम के लिए किये गये प्रयासों का आज बेहतर फल मिलेगा। आपका आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा।
कर्क राशि
आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। खर्चों में वृद्धि होगी. सेहत के प्रति सचेत रहें. क्रोध व आवेश के अतिरेक से बचे. जीवन शैली में बदलाव लाने का सही समय है. आर्थिक पक्ष मजबूत होने की पूरी संभावना है.आप किसी सामाजिक कार्य में रुचि लेंगे। आपको किसी धार्मिक आयोजन से जुड़ने का मौका मिलेगा। कार्यस्थल पर आपको थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत है। अपने कार्यों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। आपको जीवनसाथी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। आप परिवारिक रिश्ते में बेहतर तालमेल बनाये रखने की कोशिश करेंगे। लवमेट्स आज साथ में डिनर करने का प्लान बनायेंगे।
आयोजन होगा. सभी लोग एक साथ मिलजुल कार्य करते हुए नजर आएंगे। आज आप बढ़िया खाने का लुफ्त उठायेंगे। आपकी किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होने की संभावना बन रही है। आपका दोस्त आपको बिजनेस के कुछ नये आइडिया देंगे। समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बनी रहेगी। कुछ बड़े लोग आपके व्यवहार से प्रसन्न होंगे। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी।

धनु राशि
आज आपको सरकारी कामों में कुछ लोगों से सहयोग मिलेगा,जिससे आपका काम समय पर पूरा होगा। काम के प्रति आपकी मेहनत और लग्न बढ़ेगी। जो लोग साझेदारी में व्यवसाय कर रहे हैं, उन्हें अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा. नौकरी कर रहे जातकों को किसी नई नौकरी का ऑफर आएगा, जिसमें आय अधिक होगी.आपकी सफलता सुनिश्चित होगी। परिवारवालों की उम्मीदें आपसे बनी रहेगी। धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। आज आप दोस्तों के साथ मूवी देखने का प्लान बनायेंगे। प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को कोई गुड न्यूज मिलेगी। लवमेट्स कहीं घूमने जाएंगे, जिससे रिश्ते में नयापन आएगा। नवविवाहित दंपत्ति के लिए आज का दिन खुशियों भरा रहने वाला है।

मकर राशि
आज का दिन आपके लिये अच्छे परिणाम लेकर आया है। आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. किसी नए व्यवसाय को करने की भी योजना बनाएंगे. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. खर्चों में वृद्धि होगी. पठन-पाठन में रुचि रहेगी. कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। किसी विषय में आ रही प्रोब्लम आज दूर हो जायेगी | घरवालों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा,जिससे घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। ऑफिस में सहकर्मियों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। जूनियर आपसे काम सीखना चाहेंगे। लवमेट बाहर डीनर करने का प्लान बना सकते हैं। आपका कोई भी काम आज आसानी से पूरा हो जायेगा।

कुंभ राशि
आज आप पूरा दिन खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। लोग आपके व्यवहार से काफी खुश रहेंगे। नौकरी कर रहे जातक अपनी नौकरी से संबंधित कोई निर्णय लेने में विलंब कर सकते हैं. मित्रों का सहयोग मिलेगा. मित्रों के साथ अपने सुख-दु:ख पाते हुए नजर आएंगे. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. आय में कमी व खर्च अधिक की स्थिति रहेगी। आप किसी बड़े बिजनेस ग्रुप से पार्टनरशिप करने का विचार बनायेंगे। आपको लाभ के कुछ अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। आपको किसी सोर्स से उम्मीद से ज्यादा धन लाभ होगा। कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को किसी समारोह में जाने का मौका मिलेगा। जानकार आपकी क्रिएटिविटी की सराहना करेंगे।

मीन राशि
आज आपको सबके साथ अपने रिश्ते बेहतर बनाकर रखने चाहिए। नौकरी कर रहे जातकों को नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे. किसी नई नौकरी का भी ऑफर आएगा, जिसमें आय अधिक होगी. जो लोग समाज की भलाई के लिए कार्य करते हैं, उन्हें अधिक कार्य करने का मौका मिलेगा.रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को जॉब के कई सुनहरे अवसर मिलने की संभावना है। आपको कोई भी अवसर हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। इस राशि के जिन लोगों की मोबाइल शॉप है, आज का दिन उनके फायदेमंद रहेगा, लेकिन ध्यान रहे आपको बेवजह की चीजों पर खर्च करने से बचना चाहिए। साथ ही वाहन चलाते समय अपने साथ जरूरी कागजाद रखना ना भूलें।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here