मीडिया और पत्रकारिता में बनाये केरियर जॉइन करें Alpha India मो:- 9570100701
बांका/एसएनबी उत्पाद गुप्त सूचना के आलोक एक टवेरा को बाराहाट के समीप करीब 5.30 बजे अपराह्न पकड़ा और तलाशी लेने पर गाड़ी की डिक्की से 750 ml का 367 बोतल व्हिस्की और केन बीयर का 500 ml का 44 केन बरामद करते हुए दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार का नाम- 1. भवीश कुमार (चालक) पिता- बिपिन सिंह ग्राम- कंजिया, थाना- नाथनगर, भागलपुर,
- उत्तम कुमार पिता- जनार्दन यादव ग्राम- हुसैनाबाद चौक, थाना- हबीबपुर, जिला- भागलपुर। ये पकड़े जाने के पूर्व चलती गाड़ी से कूद कर भागा था जिसे सिपाही प्रवीण ने पीछा कर पकडा।
शराब को नौगछिया में डिलीवरी देना था।
बरामद शराब का डिटेल-
ब्लेण्डर्स प्राईड- 195 बोतल, स्टर्लिंग रिजर्व- 140 पीस, ईपरीयल ब्लू- 24 बोतल, आफ्टर डार्क 8 बोतल। कुल विदेशी- 275.250 लीटर, बीयर बडवाईजर 44 केन कुल – बीयर 22 लीटर
कुल – बरामद मात्रा- 297.25 लीटर
कुल बरामद बोतल केन सहित- 411 बोतल।
नेतृत्व- सुश्री बिष्णु प्रिया, अवर निरीक्षक मद्य निषेध और सुधीर कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध एवं सहयोग- प्रवीण कुमार मद्य निषेध सिपाही ।
">