
गोड्डा जिला में चलाए जा रहे विकास एवं अन्य कार्यों तथा उपलब्धियों को मैं संक्षेप में आपके समक्ष रखना चाहता हूँ :-
Godda74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय गांधी मैदान गोड्डा में उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथूसिंह मीना के द्वारा संयुक्त रुप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं तिरंगे को सलामी दी गई। उपायुक्त ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आईआरबी के जवानों की टुकड़ी सहित, महिला पुलिस जवान, झारखंड सशस्त्र पुलिस के जावनों सहित स्कूली बच्चे के द्वारा आकर्षक परेड की प्रस्तुति की गई कार्यक्रम के दौरान 18 विभिन्न विभागों के द्वारा झांकी निकाली गई जिन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम एवं द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
झांकी में प्रथम पुरस्कार, जेएसएलपीएस, द्वितीय पुरस्कार उत्पाद विभाग एवं तृतीय पुरस्कार नव प्रभात मिशन को दिया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने अपने अभिभाषण में कहा कि 74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला के इस ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित माननीय, न्यायपालिका, विधायिका एवं कार्यपालिका के समस्त सम्मानित सदस्य, जनप्रतिनिधिगण, स्वतंत्रता सेनानी , पदाधिकारीगण मंच एवं मैदान में उपस्थित प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक, परेड में शामिल पुलिस बल के पदाधिकारी व जवान, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार बन्धु एवं तमाम गोड्डा वासियो को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।
उन सभी अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन है जिनकी बदौलत आज हम एक आजाद देश के नागरिक हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, सुभाष चन्द्र बोस, पंडित जवाहर लाल नेहरू, बाबा साहेब अम्बेडकर, लाल बहादुर शास्त्री, सरदार बल्लव भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू, धरती आबा- बिरसा मुण्डा, सिद्धो-कान्हू चांद-भैरव जैसे वीर सपूतों फूलो-झानो जैसी वीरांगणाओं व अन्य महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शो पर चलने का प्रण लेते हैं।
झारखण्ड राज्य देश के मानचित्र पर 15 नवम्बर 2000 को 28वें राज्य के रूप में स्थापित हुआ। वन, खनिज सम्पदा से भरपूर इस राज्य का निर्माण यहाँ के किसानों, मेहनतकश मजदूरों, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े तबके आदिवासी भाई-बन्धुओं का जीवन स्तर ऊँचा उठाकर मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से की गई जन, जल, जंगल एवं जमीन के सरोकार से जुड़कर जिले के सर्वांगीण एवं चहुंमुखी विकास की परिकल्पना करते हुए विगत 22 वर्षो में हमने कुछ उपलब्धियाँ हासिल की है, और अभी बहुत कुछ करना बाकी है। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा द्रुत गति से कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
गोड्डा जिला में चलाए जा रहे विकास एवं अन्य कार्यों तथा उपलब्धियों को मैं संक्षेप में आपके समक्ष रखना चाहता हूँ :-
★स्वास्थ्य विभाग ★
08 लाख से कम आय वाले परिवारों को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022 में कुल 114 असाध्य रोग से ग्रसित रोगियों को उपचार हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है ।
आयुष्मान-भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जिले में कुल 08 सरकारी एवं 15 निजी अस्पतालों के द्वारा बी०पी०एल० / लाल कार्डधारी परिवारों के मरीजों को लगातार लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस बावत् जिला में 8.00 लाख कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कुपोषित बच्चों के उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पथरगामा, महागामा, पोड़ैयाहाट, सुन्दरपहाड़ी एवं बोआरीजोर में कुपोषण उपचार केन्द्र चलाये जा रहे हैं, जिसमें अप्रैल 2022 से दिसम्बर 2022 तक कुल 556 बच्चों का उपचार किया गया है। Bed Occupancy में पोडैयाहाट प्रखण्ड राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पर काबिज़ है।
गोड्डा जिला कालाजार उन्मूलन के कगार पर है। वर्ष 2022 में प्रति 10,000 जनसंख्या पर केस का दर 1 (एक) से कम पाया गया जिसके लिए भारत सरकार द्वारा गठित राष्ट्रीय पर्यवेक्षण समिति ने गोड़ा जिला के कार्यों की प्रशंसा की है।
शिक्षा विभाग :-
जिले में 03 उत्कृष्ट विद्यालय (School of Exceliance) एवं प्रखण्डस्तरीय 10 आदर्श विद्यालयों का चयन किया गया है जिनको सी०बी०एस०ई० बोर्ड से संबद्ध (Affiliated) किया जाना है। उक्त विद्यालयों में निजी विद्यालय के तर्ज पर सारी सुविधाएँ यथा व्यवसायिक शिक्षा, स्मार्ट क्लास, आई०सी०टी० लैब, विज्ञान लैब, स्मार्ट डिजिटल बोर्ड, पुस्तकालय इत्यादि उपलब्ध करायी जाएगी।
शिक्षा विभाग में अनुकम्पा के आधार पर कुल 08 उच्च विद्यालयों में 08 लिपिकों को नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।
इस वित्तीय वर्ष में 07 उच्च विद्यालयों में कुल 07 संगीत शिक्षकों को नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।
मनरेगा :-
वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 62085 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया।
★वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 24.33.813 मानव दिवस का सृजन किया गया, जिसमें 10,72,899 महिला मानव दिवस सृजित किया गया।
★ मनरेगा अन्तर्गत अबतक कुल 14,863 योजनाओं को पूर्ण किया गया साथ ही 25,782 योजनाओं में कार्य प्रगति पर है।
अबतक कुल 94 नए आंगनबाड़ी केन्द्र की योजनाओं को स्वीकृति दी गई।
पोटो हो खेल विकास योजनान्तर्गत कुल 156 में कुल 104 खेल मैदान को पूर्ण किया गया. 52 योजनाओं में कार्य प्रगति पर है।
★वित्तीय वर्ष 2022-23 में बिरसा हरित ग्राम योजनान्तर्गत लगभग 530 एकड़ में आम बागवानी के साथ ईमारती पौधा लगाया गया, जिसमें 589 लाभुक लाभान्वित हुए।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में दीदीबाड़ी योजनान्तर्गत कुल 8,056 परिवारों को योजनाओं का लाभ दिया गया।
आवास योजना :-
इस वित्तीय वर्ष में लगभग 6135 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण को पूर्ण कराते हुए उसमें गृह प्रवेश कराया गया एवं 5051 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का निर्माण कार्य प्रगति पर है ।
बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना में इस वित्तीय वर्ष में लगभग 324 आवास पूर्ण कराते हुए उसमें गृह प्रवेश कराया गया एवं 525 आवास में कार्य प्रगति पर है।
कल्याण विभाग :-
वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत वर्ग प्रथम से दशम तक कुल 2678. 86 लाख (छब्बीस करोड़ अठहत्तर लाख छियासी हजार) रूपये व्यय कर कुल 124159 छात्र / छात्राओं PFMS के माध्यम से छात्रवृति भुगतान की गई है।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जाति / जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कुल 52 पीडितों को 42.625 (बियालिस लाख बौसठ हजार पाँच सौ) रूपये राहत अनुदान प्रदान की गई है।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में आदिम जनजातियों के लिए बिरसा आवास निर्माण हेतु कुल 79 लाभुकों को कुल 104.28000 (एक करोड चार लाख अट्ठाईस हजार) रूपये की स्वीकृति दी गई। जिसके विरुद्ध 75 लाभुकों के लिये कुल 48.75000 (अड़तालीस लाख पचहत्तर हजार) रूपये व्यय की गई ।
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जनजातियों को शत्-प्रतिशत अनुदान के रूप में क्रमशः बकरा विकास हेतु कुल 134 लाभुकों के लिये कुल 3265312.00 (वत्तीस लाख पैसठ हजार तीन सौ बारह) रूपये, सुकर विकास हेतु कुल 58 लाभुकों के लिये कुल-3336740.00 (तैंतीस लाख छत्तीस हजार सात सौ चालीस ), बैक्यार्ड लेयर कुक्कुट पालन हेतु कुल 26 लाभुकों के लिये कुल 3061682.00 (तीस लाख एकसठ हजार छः सौ बेरासी) रूपये, ब्रायलर कुक्कुट पालन हेतु 57 लाभुकों के लिये कुल 3815808.00 (अडतीस लाख पन्द्रह हजार आठ सौ आठ) रूपये एवं बत्तख चूजा वितरण योजना हेतु कुल 217 लाभुकों के लिये कुल-325500.00 इस प्रकार कुल 13805042.00 (एक करोड़ अडतीस लाख पाँच हजार बियालिस) रूपये की स्वीकृति प्रदान कर लाभुकों के खाते में राशि डी०बी०टी० के माध्यम से हस्तांतरित की जा रही है।
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति के 71, अनुसूचित जाति के 49, पिछड़ा वर्ग के 228. दिव्यांग वर्ग के 7 एवं अल्पसंख्यक के 113, कुल-468 लाभुकों के विरूद्ध लाभुक अंशदान को छोड़कर कुल-11950000.00 (एक करोड़ उन्नीस लाख पचास हजार) रूपये की सैद्धांतिक स्वीकृति सरकार द्वारा प्रदान की गई है। जिसके विरुद्ध 61,75000 (एकसठ लाख पचहत्तर हजार) रूपये लाभुकों के खाते में हस्तांतरित की गई है।
समाज कल्याण :-
बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने, किशोरियों के स्वास्थ्य, वैयक्तिक स्वच्छता, एवं बाल विवाह प्रथा के अन्त के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2022-23 में झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना “सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरूआत की गई है। इसके तहत् कुल 24,952 आवेदन स्वीकृत किये गए है एवं कुल 22919 लाभुकों के खाते में कुल राशि 8,17,47,500.00 (आठ करोड़ सत्रह लाख सैतालीस हजार पाँच सौ रूपये) PFMS के माध्यम से हस्तांतरित की गई है।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में नौनिहालों को ठंड से बचाव हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र में नामांकित 3-6 वर्ष के बच्चों को गर्म पोषाक योजना के तहत कुल 73,422 बच्चों को प्रति बच्चा 2 स्वेटर उपलब्ध कराया गया है।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कुल लक्ष्य 288 के विरूद्ध कुल 277 लाभुकों को कुल 83,10,000.00 (तेरासी लाख दस हजार रूपये) लाभूकों के खातें में सीधे हस्तांतरित की गई है।
कृषि विभाग :-
★मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजनान्तर्गत अबतक 53,830 लाभुकों के बैंक खाते में 18.8 करोड़ राशि हस्तान्तरित किया जा चुका है।
DMFT :-
★ जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवा हेतु संविदा पर 23 चिकित्सक एवं 50 पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति की गई है जो जिले के सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत हैं। सदर अस्पताल गोड्डा में मरीजों के लिए और अधिक बेड की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए द्वितीय तल का निर्माण DMFT मद से कराया जा रहा है जिसकी कुल प्रशासनिक स्वीकृत राशि 4.54 करोड़ है।
प्रखण्ड बोआरीजोर में सिंचाई हेतु 15 अद्द सोलर आधारित Lift irrigation का निर्माण कराया गया है जिससे 250 एकड़ खेती योग्य जमीन की सिंचाई की जा रही है।
उद्योग केन्द्र :-
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत वितीय वर्ष 2022-23 में 256 लक्ष्य के विरुद्ध कुल 109 आवेदकों को ऋण (कुल राशि – 3.40 करोड) की स्वीकृति प्रदान की गई है।
स्फूर्ति योजनान्तर्गत बसंतराय प्रखण्ड के रेशम्बा गाँव में लगभग 2 करोड 36 लाख की लागत से एक कलस्टर का निर्माण हुआ है। इस कलस्टर में लगभग 250 कारीगर एक साथ बैठकर बैज, इम्ब्रोडरी एवं अन्य हस्तकारीगरी का कार्य करेगा।
पोडैयाहाट प्रखण्ड के चामूडीह औधोगिक क्षेत्र में एक बड़ी चावल मिल का कार्य पूर्ण हो गया है एवं मिल में चावल का उत्पादन प्रारंभ हो गया है जिसकी उत्पादन क्षमता 4 टन / घंटा है तथा दूसरा चावल मिल मेहरमा प्रखण्ड में प्रस्तावित है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना :-
मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत कुल 55,539 लाभुकों, राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना के तहत कुल 12617 लाभुकों, राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना के तहत कुल 6303 लाभुकों, स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत कुल 9755 लाभुकों, HIV/AIDS पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना के तहत 67 लाभुकों को लाभान्वित किया जा रहा है।
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के तहत कुल 1420 लाभुकों, वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत कुल 60369 लाभुकों एवं विधवा पेंशन योजना के तहत कुल 10299 लाभुकों को लाभान्वित किया जा रहा है।
आपूर्ति विभाग :-
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गोड्डा जिला अन्तर्गत PHH एवं AAY के कुल 237714 कार्डधारी परिवार है, जिसमें कुल 1104920 सदस्य है।
झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (ग्रीन कार्ड) के तहत कुल 22533 कार्डधारी परिवार हैं, जिसमें कुल 69737 सदस्य है।
सोना सोबरण धोती साड़ी योजना के तहत कुल 221741 लाभुकों को 10 रू0 की दर से धोती साड़ी एवं लुंगी का वितरण किया गया।
*JSLPS :-
● राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत वितीय वर्ष 2022- 23 में गोड्डा जिला अन्तर्गत 109 गांवों में कुल 501 सखी मंडल और 34 ग्राम संगठन का गठन किया गया है। वित्तीय समावेशन अन्तर्गत इस दौरान कुल 772 सखी मंडल को चक्रीय निधि, कुल 2533. सखी मंडल को सामुदायिक निवेश निधि और कुल 1396 सखी मंडल को बैंक लिंकेज राशि उपलब्ध कराया गया है।
★ फूलो झानो आशीर्वाद अभियान अन्तर्गत आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान इस वितीय वर्ष 2022-23 में 463 ऐसी महिलाओं को चिन्हित किया गया है, जो हडिया दारू जैसे नशीली पदार्थों का निर्माण सह बिक्री के कार्यों में संलिप्त थी। इन महिलाओं को संबंधित संगठन से व्याजमुक्त ऋण राशि उपलब्ध कराकर विभिन्न वैकल्पिक आजीविका गतिविधियों से जोड़ने का कार्य किया गया है।
पलाश मार्ट ब्रांड अन्तर्गत इस वर्ष गोड्डा जिला के ग्रामीण महिलाओं के द्वारा उत्पादित कुल 38,56,817 रूपये का पलाश आटा, सरसों तेल, लोबिया, आचार एवं अन्य कृषि व गैर कृषि उत्पाद आदि का विक्री किया गया है।
श्रम विभाग :-
गोड्डा जिला अन्तर्गत कुल 98.195 श्रमिकों का निबंधन भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत किया गया है। साथ ही कुल 70,770 कर्मकारों का निबंधन असंगठित मजदूर के रूप में किया गया है।
प्रधानी पट्टा :-
जिला अन्तर्गत वितीय वर्ष 2022-23 में कुल 44 प्रधानी पट्टा का वितरण किया गया। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार :-
“आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत कुल 1,52,917 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कुल 1,47,746 आवेदन को निष्पादित किया गया है जिसका प्रतिशत 97 है।
आइये हम गोड्डा जिला के वासी सभी मिलजुल कर वर्ग, जाति-धर्म, लिंग, भाषा, क्षेत्र आदि से ऊपर उठकर संकल्प लें कि राष्ट्र पर सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान विभूतियों के पद चिन्हों का अनुसरण करते हुए गोड्डा जिला एवं झारखण्ड की उन्नति तथा खुशहाली के मार्ग में दृढ़ संकल्पित होकर अपना अहम योगदान दें।
आज जरूरत इस बात की है कि संविधान की आत्मा में निहित तत्वों, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय की प्राप्ति की दिशा में जन सहभागिता, सकारात्मक सोच एवं जीवन के मूल्यों के साथ राष्ट्र एवं राज्य की प्रगति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराएँ। बुलंद हौसले के साथ भविष्य में आने वाली हर चुनौतियों का सामना एवं उसे नेस्तनाबूद करते हुए एक सशक्त राष्ट्र निर्माण की ओर अपना कदम बढ़ाएँ ताकि देश की एकता और अखण्डता सुनिश्चित हो सके। इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ मैं पुनः आप सबों को 74वें गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूँ।
कार्यक्रम के दौरान झांकी में प्रथम पुरस्कार जेएसएलपीएस विभाग गोड्डा एवं द्वितीय पुरस्कार उत्पाद विभाग एवं तृतीय पुरस्कार नव भारत मिशन स्कूल गोड्डा के द्वारा प्राप्त की गई।उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह का संचालन अबुल कलाम आजाद के द्वारा की गई।
कार्यक्रम में मौके पर उपविकास आयुक्त महोदय गोड्डा संजय सिन्हा ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष वेणु चौबे ,अपर समाहर्ता गोड्डा कुमुदिनी टुडू, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा मनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन सिंह,जिला नजारत उपसमाहर्ता नागेश्वर साव , जेसी विनीता केरकेट्टा, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अनिल टूडू, जिला खनन पदाधिकारी श्री मेघलाल टुडू , सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा अविनाश कुमार ,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, JSLPS के डीपीएम राहुल रंजन,सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी,सहित अन्य गणमान्य व प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बंधु उपस्थित थे।
