7 अक्टूबर की सुबह भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए।।


रांची :नेपाल में आए भूकंप का असर, भारत के भी कई हिस्सों में देखा गया है. इसी बीच बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में 7 अक्टूबर (मंगलवार) की सुबह भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए है. बता दें, ये झटके भौर 5.32 बजे महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) इस भूकंप का स्थान बंगाल की खाड़ी में 10 किमी की गहराई पर था. केंद्र की ओर से जारी तस्वीर में देखा जा सकता है कि भूकंप का केंद्र अंडमान निकोबार द्वीप (Andaman Nicobar Islands) समूह से दूर दिखाई दे रहा है. हालांकि इस भूकंप में किसी तरह की छति नहीं हुई है.

6 नवंबर को भी इन जगहों पर भूकंप असर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 6 नवंबर (सोमवार) को ही दिल्ली-NCR में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. बता दें, भूकंप के झटके केवल दिल्ली-NCR में नहीं आया बल्कि UP, Bihar, Uttarkhand, Harayan इन सभी राज्यों समेत कई जगहों पर धरती हिली थी. उत्तर भारत में भी लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं.
3 नवंबर को भी इन जगहों पर भूकंप असर
बता दें, कुछ दिन पहले यानी 3 नवंबर को भी दिल्ली, बिहार, झारखंड में रात 11:44 बजे 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है. भूकंप का असर नेपाल से सटे बिहार और उत्तर प्रदेश के सभी सीमावर्ती जिलों में ज्यादा रहा. पश्चिम बंगाल और झारखंड तक भी इसका असर रहा.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here