Ai में रिपोर्टर बनने या खबर देने या विज्ञापन के लिए फोन करें :- 9570100701
इस वित्तीय वर्ष के बजट में कृषि विश्वविद्यालय जो कि गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट में जमीन दी गई है। लेकिन इस पर पिछले दो साल से बजट में कोई चर्चा नहीं हो रही है। यहां के जनप्रतिनिधियों को इस पर ध्यान देना चाहिए,क्योंकि इसके लिए 504 एकड जमीन प्रशासन द्वारा दो वर्ष पूर्व चिन्हित की जा चुकी है।
लेकिन सरकार कुंडली मारकर बैठी है।जबकि झारखंड में 80% आबादी आज भी कृषि पर आश्रित है। इसके बावजूद भी सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। झारखंड में अभी तक मात्र एक ही कृषि विश्वविद्यालय है।
जो राॅची में अवस्थित है।ऐसे में पौडैयाहाट कृषि विश्वविद्यालय का आरंभ होना यहां के युवाओं और किसानों के लिए अति आवश्यक है।सरकार को इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए।
">