
48 घंटों से विधुत आपूर्ति सेवा ठप,लोग परेशान।।
रामगढ़ /रामजी साह।
रामगढ़ में विगत तीन दिनों से हो रहे रुक रुक कर झमझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं विगत 48 घंटों से बिजली आपूर्ति सेवा पुरी तरह से ठप होने के कारण पुनः रामगढ़ के के सेकंडों घर लालटेन युग में आ गये है।
बिजली के अभाव में मोबाइल चार्ज नहीं हो रहा है।वहीं जेनरेटर से प्रति मोबाइल 10 से 15 रुपये लोगों से वसुली कीज्ञजा रही है ।
विगत शुक्रवार की शाम से रविवार शाम तक रामगढ़ के हंसडीहा फीडर पुरी तरह से बाधित रहा ।बीच में कभी कभार 05/10 मिनट बिजली के दर्शन हो जाते थे।
वहीं इस मामले में रामगढ़ प्रक्षेत्र के विधूत विभाग के कनिय अभियंता सत्यनारायण भोक्ता ने बताया कि रुक रुक कर भारी बारिश एंव तेज हवा के कारण तथा जगह जगह बिजली की तार गिरने के कारण बिजली आपूर्ति सेवा बाधित हो रही है
वहीं उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी विधूत आपूर्ति सेवा दुरुस्त करने में लगे हुए हैं जल्द ही बिजली सेवा बहाल होगी।
वहीं रुकरूक हो रहे झमझम बारिश से लोग घर से बाहर निकल नहीं पा रहे हैं जनजीवन पुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई है।
