47 पेंटी अबैध शराब को पिकअप वैन समेत किया जप्त।।

47 पेंटी अबैध शराब को पिकअप वैन समेत किया जप्त।।
रामगढ़, रामजी साह।
पुलिस ने कडबिंधा बाजार चौक में पिकअप वैन में लोड 35 जैविक खाद बोला में 47 पेंटी अबैध शराब को पिकअप वैन समेत किया जप्त,चालक फरार,थाना में काठीकुंड पुलिस इंस्पेक्टर ने पत्रकारों के साथ प्रैस कांफ्रेंस कर घटना की दी जानकारी।

रामगढ़ गुहियाजोरी सड़क मार्ग के कडबिंधा बाजार के नजदीक पुलिस ने एक पिकअप वैन BRO8G/1219जो दुमका की और से रामगढ़ की और आ रहा था रोकने का इशारा किया तो चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला ।
बाद में पुलिस द्वारा पिकअप वैन को जप्त कर थाना ले आया। पुलिस के अनुसार पिकअप वैन पर 35 जैविक खाद के बोला में 47 पैंटी अबैध शराब पाया गया।
वहीं सोमवार को रामगढ़ थाना में काठीकुंड पुलिस इंस्पेक्टर सुशील कुमार रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय तथा अन्य पदाधिकारी के मौजूदगी में पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता कर पुरी घटना की जानकारी देते बताया कि पिकअप वैन को कडबिंधा बाजार रामगढ़ थाना के 10सदस्यी पुलिस टीम द्वारा पिकअप वैन में लोड 35जैविक खाद के बोला में 47 पैंटी अबैध शराब की बोतल को जब्त कर लिया गया है।
इस मामले में पुलिस ने पिकअप वैन के मालिक,और चालक के खिलाफ रामगढ़ थाना कांड संख्या 18/23, दिनांक 20/2/2023 धारा 270/272/34 भादवीं,एंव 47,ए, उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
वहीं छापेमारी पुलिस टीम में थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय,स0अ0नि0 मोहम्मद इंतखाब आलम,बिजीत कुमार,अशोक कुमार, चोरासिया ,बिकाश बास्की समेत 10 सदस्यी टीम शामिल थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here