
33 हजार केबल ब्लास्ट होने के कारण 12 घंटों से बिजली आपूर्ति सेवा बंद।।
रामगढ़ हंसडीहा सडक मार्ग के रामगढ़ मोड़ सिलठा रेलवे क्रोसिंग के पास सोमवार की शुबह 33 हजार केबल ब्लास्ट होने के कारण रामगढ़ प्रखंड में विगत 12 घंटों से बिजली आपूर्ति सेवा बंद होने के कारण बिजली उपभोक्ताओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले बासुकीनाथ विद्युत आपूर्ति प्रमंडल एंव रामगढ़ सरैयाहाट प्रक्षेत्र के कनीय अभियंता सत्यनारायण भोक्ता ने बताया कि 33 हजार केबल ब्लास्ट हुआ है जिसमें मरम्मती का काम चल रहा आगामी मंगलवार देर शाम तक बिजली आपूर्ति सेवा रामगढ़ में बहाल होने की बात बताई।
