31 अक्टूबर तक इन हिस्सों में छाए रहेंगे आंशिक बादल।।


रांची: राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में गुलाबी ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. सुबह और शाम की ठंडी हवाओं ने अब लोगों को गर्म कपड़ों के जरूरत की एहसास दिलाने भी शुरू कर दिए हैं. वहीं मौसम विभाग ने संकेत दिए है कि राज्य में आने वाले दिनों तापमान में गिरावटें दर्ज की जाएगी. जिससे ठंड में और बढ़ोत्तरी होगी.

ठंड के कारण लोग पहन रहे गर्म कपड़ें
बता दें, राज्यभर में अब सुबह होते ही ठंडी हवा चलने लगी है जिससे लोगों का ठंड का एहसास होने लगा है. हालांकि सूरज निकलने और धूप खिलने के बाद आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा जिससे लोगों को इसका पता नहीं चलेगा मगर जैसे ही सूरज ढलेगा और शाम होगी फिर से लोगों का ठंड का एहसास होगा. और लोगों को गर्म कपड़े पहनने को मजबूर करेगा. लोगों को ठंड लगने लगी है. वे गर्म कपड़े पहनना शुरू कर चुके है, इधर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि आने वाले 3 दिनों तक राज्य के न्यूनतम तापमान में और कमी आ सकती है.
इधर, मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव बना है जिसका असर राज्य में देखने को मिल रहा है. यहां पर साइक्लोनिक सरर्कुलेशन की वजह से राज्य के कई जिलों में अगले तीन दिनों हल्की बारिश भी देखी जा सकती है. हालांकि राज्य के कई अन्य हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं.

31 अक्टूबर तक इन हिस्सों में छाए रहेंगे आंशिक बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कई हिस्सों (जिलों) में 31 अक्टूबर तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. उन जिलों में राजधानी रांची के अलावे सिमडेगा, देवघर, सरायकेला-खरसावां, पाकुड़, बोकारो, साहिबगंज, देवघर, पश्चमि सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम के नाम शामिल है जहां आंशिक रूप से बादल छाए रहने की विभाग ने अनुमान जताया है. इस बीच कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की भी संभावना हैं.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here