30 टीबी मरीजों को बीडीओ समेत प्रख़ंड, अंचल क्रमियों ने लिया गोद।।

30 टीबी मरीजों को बीडीओ समेत प्रख़ंड, अंचल क्रमियों ने लिया गोद।।
रामगढ़, रामजी साह।
डीसी दुमका रविशंकर शुक्ला के निर्देश पर रामगढ़ प्रख़ंड अंर्तगत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत बीडीओ के समेत अंचल वह प्रख़ंड कर्मियों ने निक्षय मित्र के तहत 30 यक्ष्मा से पिडीत रोगियों का गोंद लिया तथा प्रत्येक यक्ष्मा मरीजों को प्रतिमाहअपने अपने नीजी खर्चे पर प्रति मरीजों को 500/500रुपये के दर से पोष्टीक आहार का विज्ञापन किया गया।जो आगामी 6 माह तक वितरण किया जायेगा ज्ञात हो कि प्रखंड में 88 यक्ष्मा मरीजों को चिंहित किया गया है।वहीं 30 मरीजों को रामगढ़ सीएचसी के 30 स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 30 यक्ष्मा मरीजों को गोद लिया जा चुका है।
मौके पर अक्षय मित्रों में सहायक अभियंता विकास कुमार, बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा,कनीय अभियंता रविन्द्र कुमार, पंचायत सचीव, महेंद्र लाल,,अनुराग त्रिपाठी, ब्रजेश कुमार,आशीष रंजन,संजय कुमार आदि मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here