24 घंटे के दौरान रांची में न्यूनतम तापमान का पारा 2.2 नीचे,बारिश होने के आसार।।


रांची : झारखंड में मौसम ने अपना मूड बदलने शुरू कर दिया था. अब दीपावली तक आते-आते ठंड की ओर यह और तेजी से बढ़ रहा है. अब धीरे-धीरे वह समय भी आ रही है. जब लोग सुबह-सुबह उठने में आलस करेंगे. वहीं, सुबह और शाम होते-होते हल्की ठंड का एहसास होता है. वहीं, राज्य में लगातार तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ने लगी है. ऐसे में लोग घरों में पंखा चलाना छोड़ दिया है. और गर्म कपड़े व रजाई का जुगाड़ करने लगे है.

बारिश होने के आसार
अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में 8 नवंबर के बाद फिर मौसम बदलने और हल्की बारिश होने की संभावना बढ़ गई है. राजधानी रांची और पलामू में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री से अधिक नीचे गिरा. पिछले 24 घंटे के दौरान रांची में न्यूनतम तापमान का पारा 2.2 नीचे गिर है. यह 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले 24 घंटे के दौरान इसमें एक से दो डिग्री और कमी आने की संभावना व्यक्त की गई है. वहीं, धनबाद और बोकारो में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक और गिरिडीह और जामताड़ा का न्यूनतम तापमान धनबाद और बोकारो से 2 डिग्री अधिक रहेगा. बता दें, इन जिलों में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने की उम्मीद है.

रांची में शुरू हो गया पोताला मार्केट
ठंड ने दस्तक दे दी है. नवंबर माह के साथ ही हर साल की भांति इस बार भी पोताला मार्केट शुरू हो गया है. रांची के लालपुर स्थित सर्कुलर रोड में महेंद्र प्रसाद महिला कॉलेज के पास मार्केट सज के तैयार हो गया है, पोताला बाजार में बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं के लिए गर्म कपड़ों के साथ सिर से पैर तक के गर्म कपड़े, स्वेटर, ग्लव्स, टोपी हर तरह के गर्म कपड़े बिकते हैं. बता दें, राजधानी रांची में पिछले 53 सालों से तिब्बत के लोगों द्वारा यह बाजार लगाया जा रहा है. इस बार कुल 58 स्टॉल लगे हैं. यह मार्केट जनवरी तक चलेगा.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here