
20 दिसंबर को झारखंड के दक्षिणी और मध्य भाग में हल्की से मध्यम बारिश
रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 दिसंबर को झारखंड के दक्षिणी और मध्य भाग स्थित जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बारिश के साथ चलने वाली हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड का अहसास बढ़ेगा।
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 21 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा, लेकिन पश्चिमोत्तर हिस्से से आने वाली बर्फीली हवाओं के चलते ठंड बढ़ेगी । सुबह के समय कोहरा और धुंध छायी रहेगी, लेकिन बाद में धूप निकलेगी।
