+2 उच्च विद्यालय, सुंडमारा में बच्चों को डेंगू से बचाव के लिए किया जागरूक।।


स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोड्डा सदर की कालाज़ार टेक्निकल सुपरवाइजर श्रीमती उषा किरण ने +2 उच्च विद्यालय, सुंडमारा में डेंगू से बचाव के लिए बच्चों को जागरूक किया।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए केटीएस श्रीमती उषा किरण ने बताया कि डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर साफ पानी में पैदा होता है।‌ घरों, भवनों, दुकानों, पशु शेड आदि स्थानों में ज्यादा दिन तक पानी जमा नहीं होने देना चाहिए अन्यथा उसमें डेंगू मच्छर का लारवा पैदा हो सकता है। अक्सर पानी की टंकियों, ड्रम, बाल्टियों में बिना प्रयोग किए कई दिन तक साफ पानी खुला छोड़ रखते है, वहां डेंगू का मच्छर पनप सकता है। छतों पर फेंके जाने वाले टायरों में बारिश का साफ पानी भर जाता है, उसमें भी मच्छर जन्म ले सकता है, इसी प्रकार के कूलर आदि का पानी भी नियमित रूप से बदलते रहना चाहिए।
उन्होंने बताया कि तेज बुखार, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, चमड़ी पर हलके दाने होने डेगूं के लक्षण हो सकते हैं। ये लक्षण होने पर तत्काल सरकारी अस्पताल में खून की मुफ्त जांच कराकर इलाज कराएं। साथ ही, केटीएस ने कालाज़ार, मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया आदि वेक्टरजनित रोगों के विषय में बताया और जागरूक किया।क्षेत्र भ्रमण के दौरान इन वेक्टरजनित रोगों से ग्रसित संभावित रोगियों की खोज भी की गयी।

इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा 8 से 12 के बच्चों ने भाग लिया, मौके पर विद्यालय के प्राधानाध्यापक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here