17 बर्षिय युवक ने 70 बर्षिय विधवा वृद्ध महिला के साथ किया बलात्कार,मामला पहुंचा थाना।।


रामगढ़/रामजी साह
रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक 17 बर्षिय युवक सुजीत सोरेन ने गरडी बी गांव के बाहर डोभा में स्नान कर रही एक 70 बर्षिय विधवा वृद्ध महिला के साथ बलात्कार किया बाद में पिडीता द्वारा हो हल्ला करने पर युवक घटना स्थल से भाग खड़ा हुआ।

वहीं बाद में पिडीता ने ग्रामीणों की आपबीती सुनाई,बाद में ग्रामीणों के साथ पिडीता ने गुरुवार को थाना आकर पुलिस को आरोपी युवक के खिलाफ आवेदन दिया।

अपने आवेदन में पिडीता ने पुलिस को बताया कि मैं अपने मायके गरडी बी गांव गई थी विगत 28 फरवरी को गांव के बाहर डोभा स्नान करने गई थी तभी अचानक गरडी बी गांव के 17 बर्षिय युवक सुजीत सोरेन,पिता नायकी सोरेन ने जबरदस्ती मुंह में कपड़ा ठूंस दिया तथा मेरे साथ बलात्कार किया,बाद में हो हल्ला करने पर आरोपी घटना स्थल से भाग खड़ा हुआ। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।वहीं आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here