
जामा थाना क्षेत्र के आसनसोल कुरुवा पंचायत अंतर्गत तीनघरा गांव में कल मंगलवार की रात 15 वर्षीय किशोरी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
युवती तीनघरा गांव की रहने वाले मोहन भंडारी की 15 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी उर्फ खुशबू कुमारी है।
घटना की सूचना मिलते ही जामा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में ले लिया।
घटना को लेकर मृतिका की मां ने बताया कि दसवीं की परीक्षा देने के बाद वह तनावग्रस्त रहती थी,किसी से बात नहीं करती थी|उन्होंने बताया कि मृतिका का पिता काम के सिलसिले में बाहर गए हैं और उनका भाई जेल में है|इसी को लेकर बेटी के तनावग्रस्त होने का आशंका जताई। साथ ही बताया कि मंगलवार की रात्रि करीब 10:00 बजे खाना खाने के लिए जब उसे जगाने गई तो अंदर से कमरा बंद पाया गया और दरवाजे तोड़ने पर फांसी में झूलता हुआ शव मिला।
मामले में जामा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ने बताया कि घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेजा गया।
उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुसार दसवीं की परीक्षा देने के बाद मानसिक रूप से तनावग्रस्त रहती थी और किसी से कोई बात नहीं करती थी|कल मंगलवार को अचानक रात्रि में कमरे को अंदर से बंद कर फांसी लगा ली।
