
रामगढ़/रामजी साह।
दुमका जिले के रामगढ़ थाना में 15 पुलिसकर्मियों ने ली बाल विवाह रोकने की शपथ
एक अभिनव पहल जो बाल विवाह के खात्मे में जमीनी असर पर अहम भूमिका निभा सकती है, के तहत के दुमका जिले के रामगढ़ थाना के पुलिसकर्मियों व अफसरों ने जिले को बाल विवाह से मुक्त करने के प्रयासों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की शपथ ली। इन थानों के अफसरों व सिपाहियों ने शपथ ली कि वे जिले को बाल विवाह से मुक्त बनाने और बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए उचित माहौल और जवाबदेह तंत्र के निर्माण के लिए काम करेंगे। यह झारखंड को बाल विवाह से मुक्त बनाने की दिशा में एक अहम दिन साबित हो सकता है।
रामगढ़ थाना के थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय जी ने इस पहल की जरूरत को रेखांकित करते हुए कहा, “बाल विवाह महज एक सामाजिक बुराई ही नहीं है। यह एक कानूनी अपराध है और एक कानून प्रवर्तन एजेंसी होने के नाते इसके खात्मे में हमारी केंद्रीय भूमिका है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध हैं कि हरेक अपराधी को सजा मिले, जिले का हर बच्चा सुरक्षित रहे और बाल विवाह का शिकार नहीं होने पाए।” झारखंड से बाल विवाह की बुराई के खात्मे के लिए एक अहम कदम उठाते हुए पुलिस मुख्यालय ने एक अधिसूचना जारी कर राज्य के सभी थानों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ लेने और इसकी सख्ती से रोकथाम के निर्देश दिए थे।
