13 भर्ती – कैम्प एवं तीन रोजगार मेला का आयोजन किया गया।।

13 भर्ती – कैम्प एवं तीन रोजगार मेला का आयोजन किया गया।।
गोड्डा * आज दिनांक 03.04.2023 को  समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त ,गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में निजी क्षेत्रों में स्थानीय उम्मीदवारों के नियोजन से संबंधित बैठक आहूत की गई।

उक्त बैठक के दौरान जिला नियोजन पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के तहत गोड्डा जिला में कुल 82 नियोजकों को निबंधित किया गया है।
इसमें से 59 (उनसठ) नियोजकों का प्रथम स्मार एवं 33 (तैतीस) नियोजकों को द्वितीय स्मार निर्गत किया गया है।

उनके द्वारा बताया गया कि अडाणी पॉवर लिमिटेड गोड्डा एवं 22 Contractor का निबंधन किया गया है। झारनियोजन पोर्टल (http://jharniyojan.jharkhand.gov.in) पर अब तक कुल 77 नियोजकों का निबंधन किया जा चुका है,शेष नियोजकों का निबंधन संबंधी कार्रवाई किया जा रहा है।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक 13 भर्ती – कैम्प एवं तीन रोजगार मेला का आयोजन किया गया।जिसमें से जिला नियोजनालय गोड्डा द्वारा 10 भर्ती केम्प एवं 03 रोजगार मेला आयोजित किया गया।

रोजगार मेले में  कुल 1096 आवेदकों को नियोजन दिलाने का कार्य किया गया। उक्त अधिनियम के लागू होने के पश्चात इस जिला नियोजनालय के द्वारा के द्वारा पांच भर्ती कैम्प एवं तीन रोजगार मेला आयोजित किया गया,

जिसमें स्थानीय नियोजकों ने अपने संस्थान में नियोजन हेतु कुल 526 आवेदकों का चयन किया ।जिसमें स्थानीय नियोजकों द्वारा कुल 722 रिक्ति कार्यालय को प्राप्त हुआ। 

इस अधिनियम के लागू होने के पश्चात एक जागरूकता शिविर का आयोजन विकास भवन परिसर, गोड्डा में आयोजित किया गया जिसमें लगभग 7800 (सात हजार आठ सौ आवेदकों द्वारा अपना बायोडाटा इस कार्यालय को जमा किया गया है। 

इस अधिनियम के लागू होने के पश्चात दो अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन क्रमश: जिला नियोजनालय, गोड्डा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुन्दरपहाड़ी में किया गया जिसमें कुल 270 स्थानीय आवेदकों ने भाग लिया एवं मेले का लाभ उठाया।
गोड्डा जिला में कुल 22832 अभ्यर्थी निबंधित है ,

जिसमें पुरूष 18550 एवं महिला 5820 हैं। निबंधित अभ्यर्थियों में आई0टी0आई0 472 एवं डिप्लोमा में कुल 365 अभ्यर्थी निबंधित है।
उक्त बैठक के दौरान उपायुक्त ,गोड्डा के द्वारा जिला नियोजन पदाधिकारी को निदेशित किया गया  कि जिले के सारे निजी कंपनियों से नियोक्ता की संख्या, रिक्त पदों की संख्या का विवरण, कार्यरत कर्मचारियों की संख्या का विवरण 15 दिनों के अंदर लिए जाए।जो निजी कंपनियां विवरण देने में विलंब करें उसे चिन्हित कर नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि  ₹40000 तक के मानदेय वाले वैसे सभी निजी क्षेत्रों के प्रतिष्ठान( होटल, शॉपिंग मॉल आदि) जहां 10 या 10 से अधिक व्यक्ति नियोजित हो उनमें 75% कर्मियों का झारखंड राज्य से होना आवश्यक है,

इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार कर निजी क्षेत्र के संचालकों का पंजीकरण कराया जाए। मौके पर उपायुक्त महोदय के द्वारा विभिन्न माध्यमों से निजी क्षेत्र के संचालकों का http://jharniyojan.jharkhand.gov.in/ पोर्टल पर निबंधन सुनिश्चित कराने के संबंध में आवश्यक दिशा -निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
मौके पर जिला नजारत उप समाहर्ता नागेश्वर साव सहित जिला नियोजनालय के कर्मीगण मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here