
11,000 बिजली की करंट वाली तार के संपर्क आने से घटना स्थल में हुई मवेशियों की मौत।।
रामगढ़, रामजी साह।
रामगढ़ प्रख़ंड के ठाडीहाट पंचायत के कुशियाम गांव के बहियार में रविवार को पुर्व से ही बिजली की पोल से टुटकर जमीन में गिरे 11,000 वोल्ट के नंगे बिजली तार के संपर्क में आने से घटना स्थल पर दो बैल मवेशीयों की मौत हो गई।
मृत मवेशी के मालिक राहुल ठाकुर तथा मंटु ठाकर ने बताया कि विगत शनिवार की मध्य रात्रि में आई आंधी तुफान से गत रात को ही बिजली पोल से करंट वाली 11,000 वोल्ट का तार जमीन पर गिर गया था।
रविवार को चरवाहे कुछ समझ पाते इसके पहले ही दो मवैशी ऩगे बिजली के तार के सम्पर्क से आने पर मवेशियों की मौत हो गई। भगवान की शुक्र थी कि कोई आदमी नंगे बिजली की तार की संपर्क में नहीं आया नहीं तो किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था।
मृत मवेशियो के मालिक काफी गरीब किसान है उन्होंने बताया कि बिना बैल से कैसे खेती करेंगे। उन्होंने बीडीओ ,थाना को आवेदन बिजली विभाग से राहत की पुरजोर मांग किया है। वहीं विजली विभाग ने कुशियाम बहियार में गिरे तार का लाईन काट दिया है।
