साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे मुहिम जामताड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को जिला अंतर्गत करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चलाई गई छापेमारी अभियान में साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है,
जिनके पास से 20 मोबाइल फोन और 39 सिम कार्ड बरामद किया गया है गिरफ्तार अपराधियों में एक अपराधी गणेश मंडल ने मिहिजाम परितोष चक्रवर्ती के खाते से लगभग 45 हजार रुपये की ठगी की थी।
वहीं एक अन्य मामले में सदाकत अंसारी ने बिहार के समस्तीपुर जिला के नूतन ठाकुर के खाते से 6 लाख रुपये की ठगी की थी ।वहीं एक अन्य साइबर अपराधी मथुरा दां का पुराना आपराधिक इतिहास मथुर वर्ष 2017 में नारायणपुर थाना में साइबर अपराध के एक मामले में जेल जा चुका है।
पूरे मामले का खुलासा एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने गुरुवार को साइबर थाना जामताड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। उन्होंने बताया कि नारायणपुर तथा करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सियांटांड़, देवडीह ,दुधानी, रिंगोचिंगो, घसकोटांड़ तथा बिस्टुपुर में छापेमारी की गई
जहां से 10 साइबर अपराधी पांडू मंडल, नरेश मंडल, सुधीर मंडल, सदाकत अंसारी, राहुल मंडल, महताब आलम, लालू यादव ,मथुरा दां तथा विकास दां को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सिन्हा ने बताया कि सदाकत अंसारी की गिरफ्तारी के संदर्भ में बिहार के समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है।
