होली मिलन में बतौर अतिथि शामिल होंगे प्रीतम भाटिया।।


झरिया प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित होंगे AISMJWA के प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया.पिछले 10 दिनों से बीमार चल रहे श्री भाटिया का हार्निया और किडनी में स्टोन का आॅपरेशन होना है.इसके बावजूद उन्होने पत्रकार साथियों की पीड़ा को सरकार तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की है.

आपको बता दूँ कि पत्रकार साथियों के दुख के आगे वे न अपनी और न परिवार की परवाह करते हैं और इसी के लिए जाने भी जाते हैं श्री भाटिया.कल झरिया प्रेस क्लब द्वारा श्री भाटिया का विशेष सम्मान भी किया जाएगा.इसके साथ ही श्री भाटिया पत्रकारहित को लेकर AISMJWA के अगले आंदोलन की रूपरेखा भी सभी को बताएंगे.
यह जानकारी ऐसोसिएशन के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र जयसवाल बंटी ने दी है.श्री जयसवाल ने अन्य सभी पत्रकार साथियों को भी कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here