हेमंता से पूछ बैठे मिंदी 7 लाख की आबादी को नजरंदाज क्यों ?


जवाब मिला परिस्थितियों के अनुसार हुआ निर्णय,काले को मिलेगी बड़ी ज़िम्मेदारी।
जमशेदपुर:आज रिफ्यूजी कॉलोनी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन और युवा सिख सम्मेलन के संयोजक हरमिंदर सिंह मिंदी ने हेमंता विश्व शर्मा से जमशेदपुर में चाय पर चर्चा की.इस अवसर पर सिखों के मुद्दों पर भी चर्चा हुई

जिसमें असम के मुख्यमंत्री और चुनाव के सह प्रभारी श्री विश्वाशर्मा ने सकारात्मक जवाब भी दिया है.इसके अलावा सिखों को सभी राजनीतिक दलों द्वारा नजरंदाज करने का मुद्दा भी मिंदी ने उठाया और पूछा कि क्या झारखंड में 7 लाख पंजाबियों को नजरंदाज किया गया है.
बताते चलें कि हेमंता विश्व शर्मा झारखंड में भाजपा के अंतर्कलह को शांत करने ही निकलें हैं

और इसी क्रम में वे जमशेदपुर में ही हैं.हालांकि जिस समय मिंदी ने यह सवाल पूछा उस समय सिख समाज से जुड़े कई लोग उपस्थित थे.

मौके की नजाकत को समझते हुए विश्व शर्मा ने कहा कि परिस्थितियों के अनुसार ही पार्टी सभी निर्णय लेती है.उन्होने सिख समाज से झारखंड में प्रतिनिधित्व को लेकर कहा आने वाले समय में हम जमशेदपुर से अमरप्रीत सिंह काले को बड़ी जिम्मेदारी देंगे,यह हमारे शीर्ष नेतृत्व ने तय किया है,आप लोग इंतजार करें.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here