रामगढ़ः
रामगढ प्रखंड कै गम्हरियाहाट निवासी पारा शिक्षक मनोज सिंह( 52) का हाड अटेक से मंगलवार को निधन हो गया .मृतक पारा शिक्षक उत्क्रमित विद्यालय फुलजोरा में कार्यरत थे.
उनके निधन से पारा शिक्षको में शोक की लहर दौड गई.दर्जनों पारा शिक्षक उनके आवास पहुंचे तथा मृतक के परिजनों को सान्त्वना दिया .वही इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
">