हाईवा के चपेट में आने से 38 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत।।

हाईवा के चपेट में आने से 38 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत।।
जामा : जामा थाना क्षेत्र के हरिपुर से पालोजोरी एवं नानीडीह जाने वाली पक्की सड़क पर रामपुर गांव के समीप तीव्र मोड़ पर मंगलवार को हाईवा के चपेट में आने से जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुआटांड़ निवासी 38 वर्षीय प्रदीप मांझी की मौके पर ही मौत हो गई ।
घटना की जानकारी मिलते ही जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और हाईवा को जप्त कर जामा थाना लाया। मिली जानकारी के अनुसार सिकटिया पंचायत के केंदुवाटांड़ गांव के 38 वर्षीय युवक प्रदीप मांझी बाईक पर सवार होकर हरिपुर से अपने घर केंदुवाटांड जा रहे थे| इस दौरान आसनसोल कुरुवा से हरिपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार हाईवा के चपेट में आ गए ,जिससे बाइक सवार प्रदीप हाईवा टायर के अंदर दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने हाईवा को आगे पीछे धकेल कर युवक को चक्का के अंदर से बाहर निकाला, लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई थी।

इस आकस्मिक घटना से मृतक की माता एवं परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम हेतु फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका भेज दिया एवं हाईवा को जब्त कर थाना लाया है। मृतक के घरवालों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।
थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि दुर्घटना बीमा योजना अनुसार जो भी मुआवजा या दुर्घटना बीमा की राशि प्राप्त होगी उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बता दें कि युवक की शादी सिकटिया गांव में ही हुई थी| उसके परिवार में पत्नी, माता तथा एक नाबालिग लड़का और एक बालिग लड़की है, जिसकी शादी हो गई है। वह हाट बाजार में सब्जी बेचने का काम कर रहा था| फिलहाल वह श्रावणी मेला में भी काम कर रहा था और वापस घर जा रहा था, तभी रामपुर गांव के पास मोड़ पर अचानक हाईवा आ जाने से नियंत्रण खो दिया और हाईवा के चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।
जामा थाना प्रभारी ने बताया कि  मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here