हर हाल में गिरफ्तार होंगे आरोपी-एसपी।।
बोकारोःआज शाम रिपोर्टिंग के लिए जा रहे कथारा के पत्रकार नवीन कुमार सिन्हा को एक व्यक्ति द्वारा बेलचा से सिर पर मारकर घायल कर दिया गया.इसके बाद नवीन सिन्हा को अस्पताल ले जाकर 4 टांके लगाए गये.कथारा अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा नवीन का ईलाज किया जा रहा है.घटना की सूचना मिलने पर AISMJWA के बोकारो जिला अध्यक्ष सुभाष कतरियार अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंच गए.
वहाँ से लौटकर उन्होने प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया और महासचिव शैलेंद्र जयसवाल को घटना की पूरी जानकारी दी.मामले से तुरंत एसपी बोकारो को अवगत कराया गया जिसके बाद थाना प्रभारी द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी गई.
एसपी चंदन झा ने कहा कि पत्रकार पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे और आरोपी को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा.फिलहाल आरोपी घर से फरार हो गया है.पत्रकार नवीन का कल सिटी स्कैन भी कराया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर किसी बड़े अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.
घायल नवीन सिन्हा से मुलाकात करने वालों में जिलाध्यक्ष सुभाष कटरियार के साथ मुकेश कुमार,जीवन सागर,पप्पू कुमार,दिलीप कुमार, जीतू कुमार,लक्ष्मण लहरें,अधिवक्ता रमेंद्र कुमार सिन्हा,रतन कुमार सिन्हा और अन्य पत्रकार उपस्थित थे.