हजारों रुपये के देशी विदेशी शराब किया जप्त, आरोपी फरार, मामला दर्ज।।

हजारों रुपये के देशी विदेशी शराब किया जप्त, आरोपी फरार, मामला दर्ज।
रामगढ़/रामजी साह।
रामगढ़ थाना प्रभारी शशिकांत साहु के निर्देश पर पुलिस टीम ने बंदरजोडा पंचायत के कन्हारा गांव के एक किराना दुकान से तीन जारी में 27 लीटर देशी शराब को जप्त किया।वही ठाडीहाट पंचायत के ठाडीहाट बाजार के सेन ढाबा,होटल से सीलबंद विदेशी शराब तथा बियर के 19 बोतल को जप्त कर शराब को थाना लाया गया।

वहीं पुलिस को चमका देकर दोनों दुकान दार फरार हो गया।।वहीं रामगढ़ थाना के एएसआई अशोक कुमार चोरासिया के बयान पर पुलिस ने कन्हारा गांव दुकानदार मिलन पंडित के खिलाफ रामगढ़ थाना कांड संख्या 29/2024 धारा 272/273/290 आईपीसी & 47,(A) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जबकि ठाडी हाट के ढाबा होटल मालिक के खिलाफ रामगढ़ थाना कांड 28/2024 के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here