स्विट्जरलैंड से आए यात्रियों का साहिबगंज के प्रसिद्ध सिल्क स्कार्फ़ एवं मोमेंटो देकर किया गया स्वागत।।


Sahibganj:वाराणसी से चला गंगा विलास क्रूज़ कल देर शाम साहिबगंज के मल्टी मॉडल टर्मिनल पहुंचा था। इसका आज जिला प्रशासन ने भव्य स्वागत किया।

इस क्रम में क्रूज़ के यात्रियों एवं आगंतुकों का उपायुक्त राम निवास यादव, विधायक राजमहल विधानसभा क्षेत्र अनंत ओझा, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा समेत जिले के पदाधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया जहां आगंतुकों का पारंपरिक आदिवासी नृत्य से भी स्वागत किया गया।

★आपको बता दें कि यह क्रूज़ कल शाम से ही साहिबगंज में ठहरा हुआ था जहां जिला प्रशासन द्वारा उनके सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम एवं उनके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। उपायुक्त रामनिवास यादव के नेतृत्व में आज स्विट्जरलैंड एवं अन्य जगहों से आए यात्रियों को मल्टीमॉडल टर्मिनल का भ्रमण कराया गया। वही आगंतुकों ने समीप के गांव का भ्रमण भी किया। इस दौरान उन्होंने बच्चे बूढ़े बुजुर्गों से मुलाकात करते हुए गांव की तस्वीर खींची तथा झारखंड के गांव से जुड़े स्मरण भी अपने साथ ले गए। यात्रियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा झारखंड में अच्छी धूप है साथी यहां का वातावरण भी शांत है।

इसका में इन विदेशी यात्रियों को विधायक श्री ओझा, उपायुक्त श्री यादव, पुलिस अधीक्षक श्री किस्पोट्टा द्वारा साहिबगंज की प्रसिद्ध सिल्क से बने स्कार्फ एवं मोमेंटो आदि भी भेंट किया गया।
वहीं यात्रियों ने ग्रामीणों को नमस्ते एवं जोहार करते हुए उनके विषय में जाना एवं बातचीत के क्रम में सैलानियों ने कहा कि यह उनके लिए जीवन के सबसे सुनहरे स्मरण में से एक है तथा वह इस अनुभव को हमेशा याद रखेंगे। सैलानियों ने कहा कि झारखंड के लोग बेहद मित्रता पूर्वक स्वभाव रखते हैं साथ ही जिला प्रशासन के लोगों ने भी उनका भरपूर सहयोग किया है इसके लिए सभी ने जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को धन्यवाद भी दिया।

वहीं उपायुक्त एवं विधयाक राजमहल समेत सभी पदाधिकारियों ने इन विदेशी यात्रियों को क्रूज़ तक छोड़ कर अलविदा किया। इस क्रम में उपायुक्त ने बताया कि समय की कमी के कारण सैलानियों को ज्यादा भ्रमण नहीं कराया गया परंतु अगली बार से यह गंगा विलास क्रूज़ साहिबगंज आएगा तो इन्हें प्रसिद्ध पर्यटन स्थल की सैर कराई जाएगी या सभी व्यवस्था दिया जाएगा साथ उन्होंने कहा या जिले के लिए गौरव का विषय है की क्रूज़ यहां रुका एवं सैलानियों को साहिबगंज पसंद भी आया।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here