
Godda: पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोड्डा के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सदर प्रखंड गोड्डा के UPG +2 GOVT GIRLS HIGH स्कूल एवं आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सुंदरपहाड़ी तथा विभिन्न महिला महाविद्यालय में स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान कार्यक्रम के तहत बालिकाओं के बीच विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस – 2023 जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण -2 के सफल क्रियान्वयन में महिलाओं की सहभागिता एवं उनका नेतृत्व का निर्धारित थीम के आधार पर विद्यालय में प्रतियोगिता करवाया गया। समुदाय को शुद्ध पेयजल की निरंतर उपलब्धता जल गुणवत्ता के परीक्षण को सुनिश्चित करने जल सुरक्षा जल का संरक्षण पर जल का विवेकपूर्ण उपयोग के लिए जन जागरूकता पेयजल आपूर्ति योजनाओं के रखरखाव और ओडीएफ प्लस गांव बनाने तथा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन आदि विषयों पर जानकारी दी गई।जलसहियाओं के द्वारा ग्राम स्तर पर किए जा रहे जल जांच के विषय मे भी बताया गया।
उक्त के आलोक में दिनांक 27 फरवरी से 08 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2023 अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाना है। 10 चयनित बालिका मध्य एवं उच्च विद्यालय और 3 महिला महाविद्यालयों में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन चरण- 2 के अवयव तथा जलवायु परिवर्तन और जल संरक्षण गृह जल प्रबंधन पर जल का उचित रखरखाव ओडीएफ प्लस गांव बनाने तथा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन महावारी स्वच्छता प्रबंधन सहित जल एवं स्वच्छता के क्षेत्र में महिला नेतृत्व इत्यादि पर लेख स्लोगन कविता पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर किया जाना है।
वहीं 4 मार्च को जिला प्रखंड स्तर पर चयनित जलसहिया महिला मुखिया महिला जनप्रतिनिधि एवं अन्य प्रभावशाली महिलाएं जिनका जल एवं स्वच्छता के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान रहा है उन्हें स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान देने हेतु कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।
आज आयोजित कार्यक्रम में जल संरक्षण भविष्य में जल संकट दूषित जल प्रबंधन इत्यादि पर जन जागरुकता एवं प्रतियोगिता कार्यक्रम जैसे लेख, क्विज,कविता,पेंटिंग इत्यादि कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में नवम वर्ग में खुशी कुमारी ,आभा रानी ,सुहानी कुमारी ने निबंध में एवं पेंटिंग में अमृता कुमारी ,जूली कुमारी ,प्रिया कुमारी ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया, छात्रा के मनोबल को बढ़ाने के लिए कार्यपालक अभियंता महोदय DWSD,गोड्डा के द्वारा सम्मानित किया गया एवं सभी छात्रों में सद्भावना पुरस्कार का वितरण किया गया ।इस कार्यक्रम को सभी शिक्षिका, जिला समन्वयक एवं ISA टीम ने अपनी उपस्थित देते हुए सफल बनाया।
