आज दिनांक 29.04.2023 को समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में स्वच्छ भारत मिशन( ग्रामीण) के अंतर्गत जिला स्तरीय स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत उप विकास आयुक्त गोड्डा संजय सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एजाज आलम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अविनाश कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गोड्डा कलानाथ, पेयजल स्वच्छता प्रमंडल गोड्डा के कार्यपालक अभियंता रामेश्वर गुप्ता सहित अन्य गणमान्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त गोड्डा संजय सिन्हा के द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 15 मई तक किया जाएगा।
उनके द्वारा संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी ,सभी मुखिया और सभी जल सहिया को अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त गोड्डा के द्वारा बताया गया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जिले में ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन विषय पर जागरूकता लाना एवं स्थानीय स्तर पर सभी लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करना ,ग्राम स्तर पर व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण हेतु योग्य लाभुकों की पहचान करना, ग्राम स्तर पर जल के उचित उपयोग पर बल देना इस हेतु लोगों को जागरुक करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
■ स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत गांव को 1 स्टार, 3 स्टार और 5 स्टार घोषित करना भी इनका मुख्य उद्देश्य है।
*इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें दिनांक 2 मई 2023 को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन!
*दिनांक 5 मई 2023 को श्रम दान संग्रहण एवं पृथक्करण कार्यक्रम।
*दिनांक 5 मई 2023 को स्वच्छता रैली एवं रात्रि चौपाल।
*दिनांक 5 मई 2023 से 10 मई 2023 तक ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन संरचनाओं का निर्माण।
*दिनांक 11 मई 2023 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन।
*12 मई 2023 को शैक्षणिक स्तर पर स्वच्छता प्रतियोगिता।
*13 मई 2023 को ओडीएफ प्लस घोषित करने की तैयारी।
*15 मई 2023 को जिला स्तर पर अभियान का समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यशाला में आयुक्त के द्वारा बताया गया कि स्वच्छता पखवाड़ा की सफलता आपके द्वारा ग्राम स्तर पर किए जाने वाले प्रयासों पर ही निर्भर है उसके लिए यह आवश्यक होगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़कर कार्यक्रम की सफलता के लिए मिलकर प्रयास करें।
कार्यक्रम के दौरान आयुक्त के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यालय कर्मियों को स्वच्छता पखवाड़ा का शपथ दिलाई गई।
मौके पर विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक अभियंता कुमार समरेंद्र मालिक, जिला समन्वयक IEC शत्रुघ्न प्रसाद, SLWM संजीव रंजन, ज़फर, किताबुल,आदि कर्मियों के साथ पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के सभी कनीय अभियंता मुख्य रूप से उपस्थित हुए।