स्वच्छता अपना कर बहुत से रोगों से बचा जा सकता है।।

स्वच्छता अपनाकर बहुत से रोगों से बचा जा सकता है।।
रामगढ , रामजी साह।
प्रखंड रामगढ़ के ग्राम पंचायत. भतोडिया बी के भतुरिया मे पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, संख्या-2, दुमका अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत महात्मा गॉंधी के पुण्य तिथि के अवसर पर स्वच्छता सप्ताह के तहत आज महिला पीरियड के दोरान् पैड को सुरक्षित निपटान हेतु भष्मीकरण यंत्र का उद्घाटन मुखिया चंदना कोल के द्वारा फीता काटकर किया गया और कहा स्वच्छता अपनाकर बहुत से रोगों से बचा जा सकता है l

पेयजल एव स्वच्छता के प्रखंड समन्वयक मो. सरफुद्दीन ने कहा महिला स्वच्छता प्रबंधन के तहत खाश करके किशोरी महिलाओ को पीरियड को दोरान साफ सफाई का विशेष धयान रखने की जरूरत हैं इस दोरान् उपयोग किये गए पैड को जँहा तहां न फेके इसका सुरक्षित निस्पादन भष्मीकरण यंत्र मे किया जाना आवश्यक है इसके बाद स्वच्छता रैली निकालकर पुरे गाँव मे स्वच्छता नारा लगाते हुवे भ्रमन किया गया l
इस कार्यक्रम मे पंचायत सचिव, मुखिया,स्वास्थ सहिया ने भी अपनी बात रखी एव् पंचायत के सभी जलसाहिया वार्ड सदस्य,ग्राम प्रधान, पंचायत समिति सदस्य आदि उपस्थित थे l

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here