स्पेशल आउटरीच मेडिकल कैम्प का आयोजन।।


जिला शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वावधान में स्पेशल आउटरीच मेडिकल कैम्प का आयोजन स्थानीय शिवपुर वार्ड नम्बर -2 में किया गया।
इस चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
मौके पर उपस्थित डॉ0 अजय नंद पाठक ने बताया कि आज के इस मेडिकल कैम्प में लगभग 156 लोगों के द्वारा अपना स्वास्थ्य की जांच कराया गया। मेडिकल कैम्प में टीम के द्वारा लोगों के ब्लड शुगर, बीपी की जांच की गई।
कैंप में एनीमिया मुक्त भारत के तहत स्कूली बच्चों का एनीमिया जांच किया गया तथा एनीमिया स्टेट्स कार्ड भी उपलब्ध कराया गया। वहीं मौके पर आयरन, कैल्सियम, के साथ अन्य जरूरी दवाओं का वितरण भी किया गया। मेडिकल कैंप के आयोजन से पास के बुजुर्ग लोगों में काफी खुशी देखी गई।
मेडिकल कैम्प में स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं वितरित की गई । जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग एवं बच्चे शामिल थे। डॉ0 पाठक ने आगे बताया की बदलते मौसम के इस दौर में ज्यादातर लोग वायरल फीवर, सर्दी-खांसी, जोड़ों का दर्द, ब्लडप्रेशर और चर्म रोग जैसी बीमारियों से ग्रसित पाए गए। जिसका इलाज शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है। इन्हीं बातों के प्रचार प्रसार के लिए चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों के इलाके में जरूरतमंदों की सेवा के लिए कैम्प आयोजित किया गया है।
एएनएम आराधना कुमारी ने मरीजों का चेकअप करने के साथ उन्हें बदलते मौसम में होने वाली आम बीमारियों से बचाव के उपायों की भी जानकारी दी।
कैम्प में शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि जो लोग पहले से किसी बीमारी की दवाएं ले रहे हैं, अपना ध्यान रखें।
डायबिटीज के मरीज, छोटे बच्चे और गर्भवती महिलाओं का बदलते मौसम में खासा खयाल रखें। बहुत ठंडा पानी या अन्य पेय पदार्थ ना पीएं।
इससे गले की समस्या हो सकती है। फिलहाल सुबह व शाम की सर्दी है इसलिए गर्म कपड़े साथ रखें व जरूरत के हिसाब से इन्हें पहन लें। ताकि ठंडी हवाओं से बचा जा सके।
मौसम बदलने पर डायबिटीज व सांस के रोगियों को सबसे ज्यादा तकलीफ होती है। इस दौरान डायबिटीज के रोगियों को कमजोरी, खांसी, गले में दर्द और घुटन जैसी दिक्कतें होने लगती हैं। सांस के मरीजों को सांस फूलने, छींक और सांस लेने में तकलीफ की समस्या होने लगती है। इसलिए संतुलित आहार लें। घर से बाहर जाने पर रोगी अपनी दवाएं साथ लेकर जाएं।
जिन्हें कोविड की पहली डोज़ लग गया है, उन्हें सही समय पर पुनः दूसरा डोज़ भी लेना चाहिए।

मौके पर, एनीमिया मुक्त भारत फेलो मो0 तनवीर हसन ,बी टी टी प्रह्लाद कुमार ,बेबी कुमारी, एएनएम अलबिना ,सिंपू , रूपम, साधना सहित सहिया रानी,राजनी,आरती, एवं कन्या मध्य विद्यालय शिवपुर गोड्डा की शिक्षक अर्चना गुप्ता,सीमा कुमारी, ने भाग लिया।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here