
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा की संयुक्त अध्यक्षता में स्टेट लिटिगेशन पॉलिसी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।बैठक में उपायुक्त के द्वारा स्टेट लिटिगेशन से संबंधित मामलों से संबंधित विस्तार पूर्वक पेंडिंग पड़े मामलों की जानकारी ली गई,साथ ही साथ उपायुक्त के द्वारा उच्च न्यायालय झारखंड रांची में प्रति शपथ पत्र दाखिल करने हेतु लंबित मामलों की समीक्षा की गई।अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा/महागामा एवं सभी अंचलाधिकारी गोड्डा जिला अंतर्गत न्यायालय में लंबित राजस्व/ ई -कोर्ट के मामले की समीक्षा, जिला शिक्षा पदाधिकारी के लंबित मामले, विभिन्न विभागों में झारखंड उच्च न्यायालय रांची के वादों की समीक्षा, तथ्य विवरणी तैयार करने हेतु जीपी एवं एजीपी के पास लंबित वादों की समीक्षा उपायुक्त के द्वारा की गई।
उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिस किसी भी विभागों से पेंडिंग पड़े मामले विभिन्न न्यायालयों में लंबित है। उसका निपटारा यथाशीघ्र करें।
उक्त बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग-द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए गोड्डा जिले में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में कक्षा KG से 05 तक की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक तथा कक्षा 6 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से 12:00 बजे तक संचालित की जाएगी। इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य गतिविधियां धूप में संचालित नहीं की जाएगी, परन्तु मध्याह्न भोजन का संचालन जारी रहेगा। विभाग द्वारा जारी यह आदेश 25 अप्रैल 2023(मंगलवार) तक लागू रहेगा।
उपायुक्त के द्वारा जिले में बढ़ते हुए गर्मियों को ध्यान में रखते हुए जिले अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों एवं विभिन्न प्रखंड कार्यालयों में आगंतुकों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए ताकि गर्मियों में आगंतुकों को शुद्ध ठंडा पानी उपलब्ध कराया जा सके।
मौके पर अपर समाहर्ता गोड्डा स्मिता टोप्पो ,अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा जेसी विनीता केरकट्टा , अनुमंडल पदाधिकारी महागामा श्री सौरभ कुमार भुवानियां , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी अविनाश कुमार, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मौजूद थे।
