
स्टार जियो टावर चौक ने नया स्टार पथरवाडा टीम को दो गोल से किया पराजित।
रामगढ़/रामजी साह।
रामगढ़ प्रखंड के लावरती मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता फाइनल मैच आम बगान स्पोटिंग क्लब द्वारा आयोजित किया गया। फाइनल प्रतियोगिता जियो टावर चौक तथा नया स्टार पथरवाडा टीम के बीच खेला गया।
जिसमें जियो टावर चौक ने नया स्टार पथरवाडा टीम को दो गोल से हराकर टूर्नामेंट में कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया।बाद में विजेता उपविजेता टीम को मुख्य अतिथियों ने नगद राशि से पुरस्कृत किया।
मौके पर रविन्द्र मंडल,पिंकु मंडल , रिंकु मंडल,मुकेश मंडल, अरविंद मंडल,झकसु मंडल आदि मौजूद थे।
