
सौर ऊर्जा संचालित जलमिनार जलनल योजना डेढ़ साल खटाई में।।
रामगढ़/, रामजी साह।
रामगढ़ प्रखंड के लतबेरवा पंचायत के पंचायत के गारड़ी गांव में पीएचडी विभाग द्वारा लाखों रुपए के लागत से बने सौर ऊर्जा संचालित जलमिनार मीनार का जलनल योजना विगत डेढ़ साल से खराब होने के कारण लोगों को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
वही गुरुवार को ग्रामीणों ने बताया कि दूसरे टोला से पानी लाकर अपना प्यास बुझाने पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं लोगों ने दुमका से पहले की पुरजोर मांग किया है।
