
सूचना देने वाले को मिलेगा 10 हजार इनाम।
रांची : कन्या पाठशाला की छात्राओं से छेड़खानी करने वाले की पुलिस ने जारी की तस्वीर
रांची : के अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला स्कूल के बाहर छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले में रांची पुलिस ने छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले वाले व्यक्ति की पहचान कर ली है.छेड़खानी करने वाले का नाम फिरोज अली है, वह हिंदपीढ़ी के नाला रोड के गली नंबर आठ का रहने वाला है। पुलिस को फिरोज अली के बारे में जो सूचना देगा, उसे दस हजार रूपया इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
इन नंबर पर दे सकते हैं युवक की सूचना
1. एस०पी०सिटी, राँची मो० 9431706137
2. डी० एस० पी० कोतवाली, राँची, मो० – 9431770077
3. कोतवाली थाना प्रभारी, मो० – 9431706158
