सुरक्षित बचपन खुशहाल जीवन अभियान के तहत् स्कूली बच्चों को किया जागरूक।।


सुरक्षित बचपन खुशहाल जीवन अभियान के तहत् आज ज़िला अंतर्गत बालिका उच्च विद्यालय एवं प्लस 2 विद्यालय परिसर में जिला प्रशासन द्वारा बाल विवाह तथा महिला के खिलाफ हिंसा विषयों यथा- बाल विवाह, बाल श्रम, बाल दुर्व्यवहार, बाल तस्करी, बाल अधिकार आदि पर एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन से किया। वहीं उपस्थित डीसीपीओ रितेश कुमार ने सभी जनमानस को संबोधित करते हुए बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न विषयों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि समाज के सभी लोगों के सहभागिता से ही बाल संरक्षण से जुड़े सभी समस्याओं का निराकरण हो सकता है।

समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसके लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। उन्होंने बाल विवाह के संबंध में विस्तृत जानकारी दी एवं इसके दुष्परिणामों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है एवं इसके कारण शिशु व मातृ मृत्यु दर में काफी वृद्धि हुई है।
आज गोड्डा ज़िला बाल विवाह के मामले में राज्य में तीसरे स्थान पर है जो चिंताजनक है। बाल विवाह कानूनन अपराध है, जिसमे दोषी को एक लाख का जुर्माना और दो वर्ष का कारावास का प्रावधान है।
परिवीक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता ने सभी बच्चों को पोक्सो कानून के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने यह कानून 18 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया है।इस कानून के तहत किये गए अपराध के अनुसार अलग अलग आजीवन कारावास के सजा तक का प्रावधान किया गया है।

इसके अलावे उन्होंने बाल विवाह से जुड़े कुछ सवालों के जवाब भी दिया तथा उनके द्वारा भी बाल विवाह से संबंधित सजा एवं अन्य प्रावधान के बारे में बताया गया। संरक्षण अधिकारी ओम प्रकाश ने इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक बाल विवाह एवं महिलाओं के खिलाफ हिंसा के विरुद्ध विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम करने एवं मीडिया के संवेदीकरण करने का कार्यक्रम रखा है।

साथ ही उन्होंने बच्चों को सहभागिता के अधिकार को समझाते हुए कहा कि घर के फैसले में बच्चों की सहभागिता भी सुनिश्चित करें। साथ ही बच्चों के सुरक्षा घेरा एवं शिक्षा से विकास के महत्व को बताया और कहा कि- “लड़की को अगर पढ़ाओगे, तो
अपना ही नहीं देश का भी स्वाभिमान बढ़ाओगे”। इसके अलावे चाइल्ड हेल्पलाइन 112/1098, स्पॉन्सरशिप योजना, आदि की जानकारी दी।
जागरूकता कार्यक्रम में डीसीपीओ रितेश कुमार,संरक्षण अधिकारी ओम प्रकाश, परिवीक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता, प्रधानाचार्य विजय कुमार, मो0 ज़ियाउद्दीन, शिक्षक अंशिका कुमारी, पूजा रानी, मधुलता, प्रीति प्रिया, गरिमा, जयराम प्रसाद, नसीम अख्तर, चाइल्ड हेल्पलाइन के राजेश कुमार एवं विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here