सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें।।

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

04- फरवरी- शनिवार

               👇

=============================

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्र उन लोगों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है जो अब तक वंचित और उपेक्षित रहे हैं।
2 असम के बारपेटा स्थित कृष्णगुरु सेवाश्रम में विश्व शांति के लिए आयोजित कृष्णगुरु एकनाम अखंड कीर्तन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने वंचितों को प्राथमिकता दी है
3 फास्ट ट्रैक पर देशभर के 45 स्टेशनों का हो रहा पुनर्विकास : रेल मंत्री
4 मोदी जी से पहले घोषणाएं ज्यादा होती थीं काम कम होता था, अब ट्रेनें गिनना छोड़ दें और एन्जॉय करें: अश्विनी वैष्णव
5 ग्लोबल लीडर्स में PM मोदी का जलवा, बाइडेन, सुनक, मैक्रों समेत 22 देशों के दिग्गज पीछे, नए सर्वे की रिपोर्ट
6 आगामी चुनाव में रिमोट वोटिंग मशीन के इस्तेमाल का कोई प्रस्ताव नहीं- केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू
7 उज्जवला के बाद घर-घर सौर चूल्हा पहुंचाने की तैयारी, तीन बड़ी परियोजनाओं को लांच करेंगे पीएम मोदी
8 अदानी समूह को बैंकों ने नियमों के मुताबिक दिया कर्ज, पहली बार सामने आया RBI, कहा- बैंकिंग व्यवस्था दुरुस्त
9 अडानी मामले पर बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण- LIC और SBI का निवेश स्वीकृत लिमिट के अंदर.
10 भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की अपील की है। पंडितों को बिना सुरक्षा कश्मीर घाटी लौटने के लिए विवश न करे सरकार:
11 अशोक गहलोत ने पूरे देश में पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर दिया जोर, संसद में कानून बनाने की मांग
12 कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को पार्टी से न‍िकाला, पटियाला से हैं सांसद
13 अडानी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, मूडीज ने कहा- पैसा जुटाने में होगी दिक्कत, वित्त सचिव बोले- ये चाय के प्याले का तूफान
14 इंडिगो की गलती से पटना की जगह उदयपुर पहुंचा यात्री, महीनेभर में दूसरी घटना; DGCA ने पूछा- आखिर बोर्डिंग पास कैसे चेक किया
15 तीन हफ्ते बाद जरूरी सामान कैसे मंगाएगा पाकिस्तान? दिवालिया होने की कगार पर पड़ोसी
===============================
सोना – १,१३५= ५६,५६०
चांदी – २,५७९ = ६७,६२५

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here