सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें।।

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें।।

     !! 02- फरवरी- गुरुवार।
बजट 2023 में चुनाव ‘2024’ की आहट, अर्थव्यवस्था को भी राहत, विशेषज्ञों के अनुसार यदि बजट को समाग्रता से देखें तो इसमें किसानों, आदिवासियों, सहकारिता, हरित और ग्रामीण अर्थव्यवस्था, महिलाओं, बुजुर्गों, समेत समावेश विकास पर सर्वाधिक फोकस किया गया, इसके पिछे आत्मनिर्भर भारत की राह मजबूत करना है

1 वित्तमंत्री के भाषण में 61 बार इंडिया और नेशन, गरीब 2 बार कहा और टैक्स 59 बार; अस्पताल और अल्पसंख्यक गायब
2 सीतारमण की एक चूक पर सब हंसे तो बोलीं सॉरी, टैक्स स्लैब ऐलान पर 30 सेकेंड तक बजीं तालियां; मोदी..मोदी, भारत जोड़ो के नारे भी लगे
3 देश को आत्मानिर्भरता की ओर ले जाने वाला बजट भारत को नए युग के बुनियादी ढांचे से लैस करेगा : गडकरी
4 86 मिनट के बजट में पीएम मोदी ने 124 बार थपथपाई मेज, निर्मला सीतारमण का सबसे छोटा बजट भाषण
5 मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक व्हीकल, मोबाइल फोन सस्ते, गरीबों को एक साल और मिलेगा मुफ्त अनाज; हथियार खरीद के लिए बजट घटा
6 7 लाख तक की इनकम हुई टैक्स फ्री, फिर भी सोशल मीडिया पर क्यों नाराजगी जाहिर कर रहे लोग
7 बजट:मोदी सरकार ने ग्रामीण रोजगार पर चलाई कैंची, मनरेगा के लिए बजटीय आवंटन में 14 फीसदी की कटौती
8 अमृत काल नहीं… यह तो मित्र काल बजट, सरकार के पास भविष्य का विजन कहां: राहुल गांधी
9 हिंदुस्तान एक ब्राइट स्पॉट के रूप में उभरा है’एबीपी न्यूज से बातचीत में बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
10 बजट 2023: बुजुर्गों के लिए ‘निराशा की रेलगाड़ी’, सीनियर सीटिजंस को नहीं मिली राहत,रेल मंत्री कुछ वक्त पहले यह साफ कर चुके हैं कि इसे दोबारा से शुरू करने की कोई योजना नहीं है।
11 हाइड्रोजन ट्रेन चलाएगा रेलवे, वंदे मेट्रो भी दौड़ेगी, कालका-शिमला रूट पर दिसंबर तक शुरुआत
12 पीएम मोदी को याद कर रहे राष्ट्रपति बाइडन, दिया US का न्योता; जून में मुलाकात संभव
13 दो नाकाम कोशिशों के बाद अब 6 फरवरी को होगा दिल्ली मेयर का चुनाव, LG ने दी मंजूरी
14 कर्नाटक हाईकोर्ट की राज्य सरकार को फटकार, कहा- सरकारी स्कूल के बच्चों को दो जोड़ी यूनिफॉर्म भी नहीं मिल रही, शर्म करें
15 मोरबी ब्रिज हादसे में ओरेवा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर जयसुख पटेल को 7 दिन की पुलिस हिरासत
16 अडाणी एंटरप्राइजेज ने FPO रद्द किया, इंवेस्टर्स के पैसे लौटाए जाएंगे, शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव को देखते हुए कंपनी बोर्ड का फैसला
17 शुभमन गिल ने 17 दिन के अंदर चौथा शतक जड़ा, 126* रन की तूफानी पारी खेल कोहली-रोहित को पीछे छोड़ा,टीम इंडिया ने दर्ज की अपने टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत, न्यूजीलैंड को सीरीज में 2-1 से हराया
==============================
सोना + ६७८= ५७,९२९०
चांदी + १,०३१ = ६९,८६०

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here