सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें।।

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

07= फरवरी= मंगलवार

                👇

=============================

1 पीएम मोदी ने कर्नाटक के तुमकुरु में HAL के हेलीकॉप्टर कारखाने को किया देश को समर्पित
2 पीएम मोदी ने इस दौरान तुमकुरु में ही लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर का भी अनावरण किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम बसवराज बोम्मई मौजूद रहे।
3 HAL का नाम लेकर लोगों को भड़काने की साजिश रची गई, पर हमने साबित किया: पीएम नरेंद्र मोदी
4 RSS प्रमुख पर शंकराचार्य ने उठाए सवाल, बोले- गीता में भगवान ने कहा कि वर्ण उन्होंने बनाए, भागवत जी ने कौन सा अनुसंधान कर लिया, दो दिन पहले ही भागवत ने कहा था, जाति भगवान ने नहीं पंडितों ने बनाई
5 कलियुग के विभीषण हैं मोहन भागवत… वर्ण-व्यवस्था पर संघ प्रमुख के बयान से यूपी में भड़के ब्राह्मण
6 अडानी के मसले पर वित्त मंत्री ने कहा कि अब तक सभी के बयान आ चुके हैं. LIC और SBI दोनों सफाई दे चुके हैं, जो सबके सामने हैं. सरकार कभी नहीं कहती है कि एलआईसी कहां निवेश करे. बैंक भी खुद फैसला लेता है.
7 ‘चर्चा नहीं होने देने के लिए पीएम मोदी हरसंभव कोशिश करेंगे’, अडानी मुद्दे पर राहुल गांधी का सरकार पर हमला
8 गरीबों पर साइलेंट स्ट्राइक है मोदी सरकार का बजट… सोनिया गांधी ने साधा सरकार पर निशाना
9 ‘भारत जैसे पंथनिरपेक्ष देश में धर्म के आधार पर नफरत की भावना से किए जाने वाले अपराधों के लिए कोई गुंजाइश नहीं है.नफरती भाषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
10 हम कानून नहीं बनाते’, लोकसभा-विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने की मांग करने वाली याचिका पर दिल्ली HC
11 जब शपथ से पहले रद्द हुई थी जज की नियुक्ति, सुप्रीम कोर्ट में विक्टोरिया केस की सुनवाई आज
12 केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में माकपा और कांग्रेस को वोट देने से त्रिपुरा में आतंकवाद और हिंसा की वापसी होगी
13 हर बार पहले से ज्यादा उलझता जा रहा एमसीडी मेयर का चुनाव, कब तक करना होगा इंतजार?
14 सर्दी की विदाई: फरवरी शुरू होते ही बढ़ी गर्मी,तापमान ने तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड, कल रहा इस सीजन का सबसे गर्म दिन
15 नौ दिनों में आधे हुए गौतम अडानी, 49 फीसदी तक गिरा ग्रुप का मार्केट कैप, 9.5 लाख करोड़ का झटका,अरबपतियों की सूची में घटा भारत का दबदबा, अदाणी के बाद अंबानी भी टॉप-10 से बाहर
16 अडानी ट्रांसमिशन ने घोषित किए तिमाही नतीजे, मुनाफे में 73% का उछाल, 478 करोड़ रुपये हुआ मुनाफा
17 24 घंटों में भूकंप के 3 झटकों ने तुर्किये और सीरिया में बरपाया कहर, 2300 लोगों की मौत

===========≠=====≠=====≠=======

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here