सुखे कूप पर सरकारी राशि से हो रहा है कूप रिपेयरिंग, राशि का हो रहा है दुरपयोग।।

सुखे कूप पर सरकारी राशि से हो रहा है कूप रिपेयरिंग, राशि का हो रहा है दुरपयोग।
रामगढ़, रामजी साह।
इन दिनों रामगढ़ प्रख़ंड में 15 वीं वित्त की राशि में लूट खसोट जारी है । अनुपयोगी योजनाओ में सरकारी राशि खर्च का राशि का बंदरबांट जारी है जिसे देखने वाला कोई नहीं है। सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है।

लखनपुर पंचायत के लखनपुर गांव के बाहर काली मंदिर के सामने तथा बालके हांसदा घर के पास 15वीं वित्त के यो0स0 53/21/22के अंतर्गत 58,300 के राशि से लाभुक समिति के माध्यम से कूप रिपेयरिंग कराया गया है।

मजे की बात है कि कूप की गहराई महज़ 20से 22 फीट है कुप के अंदर की बिना सफाई किये बिना कूड़ा कचड़ा निकाले बिचोलिए ने सुखे कुप में ही कुप की प्लास्टर कर मरम्मती कर सारे राशि का निकासी कर लिया गया है।

जब की कूप में पानी का एक बुंद भी नहीं है। इस तरह के अनुपयोगी योजना से लोगों को कुछ भी लाभ नहीं मिल रहा है।वहीं बीपीओ सीताराम मुर्मू से इस मामले में मंतव्य लेने हेतु संपर्क किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here