
सुंदरपहाड़ी )राष्ट्रीय पर्व 74 वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 प्रखण्ड समेत विभिन्न पंचायतों में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जिसमे प्रखण्ड मुख्यालय परिषर में प्रखण्ड प्रमुख प्रमिला टुडू,थाना परिषर में थानाप्रभारी परवीन कुमार मोदी, अस्पताल परिषर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 अनिल सोरेन,वनक्षेत्र कार्यालय में वनपाल,कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन सीमा कुमारी,
जेआर ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक,झामुमो कार्यालय में झामुमो प्रखण्ड सचिव मो0 आलम अंसारी,भाजपा कार्यालय में प्रखण्ड अध्यक्ष रूपनरायन तिवारी ने 74 वां गणतंत्र दिवस का झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज की शलामी दिया।
इस मौके पर प्रखण्ड उप प्रमुख,बीडीओ बिजय प्रकाश मरांडी,सीओ रविकिशोर राम,बीस सूत्री अध्यक्ष सह झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष बिनोद मुर्मू,बीईईओ मृगेंद्र बोयरा, बीपीओ शुसिल मुर्मू,नीरज चौधरी, एई मनीष नायक, जेई राजू शर्मा,पार्थ सारथी,मो0 अजहर ,एलियो समेत प्रखण्ड व अंचलकर्मी आदि उपस्थित थे।वही प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों एवं विद्यालयों में गणतंत्र दिवस का झंडोत्तोलन किया गया।
